इनको 5 साल और दोगे तो आपके 5 साल और खराब हो जाएंगे: CM केजरीवाल
इनको 5 साल और दोगे तो आपके 5 साल और खराब हो जाएंगे: CM केजरीवाल Social Media
भारत

इनको 5 साल और दोगे तो आपके 5 साल और खराब हो जाएंगे: CM केजरीवाल

Priyanka Sahu

हिमाचल प्रदेश, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज हमाचल प्रदेश में है इस दौरान उन्होंने यहां राज्य की शिक्षा सिस्टम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मैं आपसे शिक्षा पर बात करने आया हूं :

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- मैं आपसे शिक्षा पर बात करने आया हूं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज तक किसी पार्टी ने चुनाव के दौरान कभी Education पर बात की? किसी पार्टी ने कहा कि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे? Himachal में Congress ने 30 और BJP ने 20 साल राज किया। इन्हें 5 साल और देंगे तो आपके बच्चों के 5 साल और ख़राब होंगे अगर आपका बच्चा Class 8 में पढ़ रहा है, तो अगले चुनाव तक 12वीं पास कर जाएगा। उसका भविष्य तो गया। आपके पास यही एक मौक़ा है।

हिमाचल में 14 लाख बच्चे School जाते हैं 8.5 लाख Govt School 5.5 लाख Pvt स्कूल में पढ़ते हैं सभी स्कूलों की हालत बहुत ख़राब है। 2000 स्कूलों में सिर्फ़ एक Teacher है। एक टीचर 8 Classes के बच्चों को नहीं पढ़ा सकता। इसमें बच्चों का क्या दोष है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • अगर कोई मुझसे पूछता है कि 7 साल में आपने सबसे अच्छा क्या काम किया तो मैं कहता हूं, मैंने Delhi Govt Schools के 16 Lakh बच्चों की ज़िंदगी बदल दी। आज हिमाचल से एक मौक़ा मांगने आया हूं। यहां के 8.5 Lakh बच्चों की भी ज़िंदगी बनानी है।

  • हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं। हमारे दिल में देश धड़कता है। हमने दिल्‍ली के सारे Private Schools का Audit कराया। जान के ताज्जुब होगा कई स्कूलों ने 40-50 Crore की FD कराई हुई थी और बच्चों की Fees बढ़ा रहे थे। भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि हमने FD तुड़वा कर बच्चों की Fees वापस करवाई।

  • दिल्ली सरकार स्कूल्स के 400+ बच्चे IIT पास कर रहे हैं। Himachal के 55 School ऐसे हैं, जहां 12th में एक भी बच्चा पास नहीं हो रहा है। मैं शिक्षा-रोज़गार के नाम पर Vote मांगने आया हूँ। मैं BJP-Congress को Challenge करता हू कि शिक्षा, रोज़गार के नाम पर Vote मांग कर दिखा दे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT