हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने अपनी सरकार के 2500 दिनों के कामकाज का बताया हिसाब
हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने अपनी सरकार के 2500 दिनों के कामकाज का बताया हिसाब Twitter
भारत

हरियाणा के CM मनोहर खट्टर ने अपनी सरकार के 2500 दिनों के कामकाज का बताया हिसाब

Author : Priyanka Sahu

हरियाणा, भारत। हरियाणा की खट्टर सरकार को आज पूरे 2500 दिन होने को आए हैं, इस विशेष मौके पर राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता कर अपनी सरकार की उपलब्धियाें एवं 2500 दिनों का हिसाब बताया एवं अपनी सरकार के कामकाज को लेकर काफी टेबल बुक लांच की है।

1 तारीख को हम एक नए पोर्टल कर रहे लॉन्च :

चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता में CM मनोहर लाल खट्टर ने बताया- 1 तारीख को हम एक नए पोर्टल को लॉन्च कर रहे हैं। उसमें हम एक ऑटो अपील का प्रावधान कर रहे हैं। अगर अधिकारियों को कोई काम 15 दिन में करना है और वे नहीं करते हैं तो 16वें दिन ऑटो अपील ऊपर के अफ़सर तक पहुंच जाएगी। उस ऑटो अपील में उसके जो दिन होंगे उसमें भी अगर वह नहीं करेगा तो उससे ऊपर पहुंच जाएगी। नीचे वाले यह नहीं समझेंगे कि ऑटो अपील होने के बाद मेरा काम तो छूटा और ऊपर चला गया, उनका भी हिसाब-किताब रखा जाएगा कि, उन्होंने टाइम से काम क्यों नहीं किया।

भ्रष्टाचार में डूबा था प्रदेश :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, ''2500 दिन पहले प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा था। परिवारवाद का माहौल था, लेकिन इसे सुधारने के लिए लगातार प्रक्रिया हमने चलाई और जनसेवा के काम किए। हमारे कार्यकाल से पहले हजारों लोग रोजाना चंडीगढ़ आते थे और सीएम और मंत्रियों के आवास पर भीड़ लगी रहती थी।''

राशन बांटने में पहले खूब भ्रष्टाचार होता था, जब डिपो पर राशन नहीं मिलता था। तो इसमें भी आईटी और बायोमेट्रिक सिस्टम से पारदर्शिता आई। अब ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के माध्यम से हरियाणा में भी कई माइग्रेट हुए बाहर प्रदेशों के लोग राशन ले रहे हैं।
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

कृषि कानूनों पर कही ये बात :

विपक्ष पर निशाना साधते हुए CM खट्ट ने यह भी कहा कि, ''तीन कृषि कानूनों पर भ्रम फैलाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जमीन चली जायेगी, मंडी खत्म हो जाएगी, एमएसपी खत्म हो जाएगा। हम हरियाणा में 10 फसलें एमएसपी पर खरीदते हैं, आसपास के राज्यों में कहीं ऐसा नहीं है। पंजाब में भी सिर्फ दो फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती है। हम मंडियां बढ़ा रहे हैं, अभी हमने सिरसा में 50 एकड़ जमीन अनाज मंडी के लिए खरीदी है। हमने जमीन मालिकों के साथ साथ काश्तकारों को भी लाभ दिया है।''

CM मनोहर खट्टर द्वारा कही गई बातें-

  • बुढापा पेंशन पर भी भ्रम फैलाया गया है। कहा गया कि, बुजुर्गों को लाइन में खड़ा होना पड़ेगा, लेकिन सभी को आसानी से पेंशन मिल रही है।

  • जब हमने पानी बचाने के लिए हमने मेरा पानी मेरी विरासत योजना शुरू की, लेकिन इसका विरोध भी हुआ। कहा गया धान पर रोक लग जायेगी।

  • हम किसानों से अपील करते हैं कि, धान के अलावा दूसरी फसल उगाएं ताकि पानी बचाया जा सके हम 7 हजार एकड़ की सब्सिडी देते हैं।

  • इस साल हमारा लक्ष्य 1 लाख एकड़ ज़मीन पर धान की खेती को कम करने का है।

  • हम कांग्रेस का भ्रामक प्रचार भी सहन कर रहे हैं, हम कांग्रेस से अपील करते हैं कि, रचनात्मक काम करें। मेरी कांग्रेस को चेतवानी है कि, अगर वो ऐसा ही करते रहे तो उनका भविष्य अंधकार में हैं, लेकिन विपक्ष ने तय कर रखा है कि वो सही बात नहीं मानेंगे।

  • हमने व्यवस्थाओं को बदलने का काम किया है, पिछली सरकार ने कुछ नहीं किया ऐसा मैं नहीं कहूंगा, लेकिन उन्होंने सिर्फ ऐसे काम किये जो दिखाई दें और वाहवाही लूटी जा सके।

  • हमने सॉफ्टवेयर पर काम किया है जिससे लोगों को आसानी हो। इंटर डिस्टिक कौंसिल बनाई, जिसमें चुने हुए प्रतिनिधि व अधिकारियों की इसमें 3 माह में बैठक होती है।

  • भ्रष्टाचार के दलाल होते थे, पहले एचसीएस के लिए लिस्ट जाती थी, 5 आईएएस हर साल लग जाते थे, 1 आईएएस CM की कलम से लिखता था। हमने इसमे सुधार कर दिया। 5 साल में 5 आईएएस लगाए इसमें 25 लोगों की यूपीएससी को हमने भेज दी, उन्हें कहा हमें काबिल उम्मीदवार दें। हमें भी ऑफर आते हैं बड़ी-बड़ी सिफारिश भी आती हैं।

इस दौरान CM मनोहर लाल खट्टर ने आगे यह भी बताया- हमने एचसीएस एग्जाम और इंटरव्यू के बेस पर किए। पूर्व की सरकारों में माथा देख के आईएएस और एचसीएस लगा दिए जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने सोचा की आईटी ही हर समस्या का समाधान है, इसलिए हमने बायो मैट्रिक लगवाए, जिससे जितनी सेवाएं हैं, सभी डिपार्टमेंट की जहां अटेंडेंस 50 प्रतिशत होती थी अब 95 प्रतिशत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT