CM मनोहर लाल खट्टर
CM मनोहर लाल खट्टर  Social Media
भारत

CM पद से हटाने की अटकलों के बीच CM मनोहर लाल खट्टर का आया बड़ा बयान

Priyanka Sahu

हरियाणा, भारत। राजनीतिक गलियारों में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को उनके पद से हटाने संबंधी अटकलों के बीच अब राज्‍य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है, उनके इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया है।

करनाल में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा- कुछ लोगों को हर रात सीएम बदलकर सोने की आदत है। व्यक्तियों के अनुसार, कुछ भी नहीं बदलेगा, हम टीम हैं और हम फेसबुक, ट्विटर पर फैसला नहीं करते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया के शौकीन कुछ लोग इसी सोच के साथ सोते हैं कि मुख्यमंत्री बदला जा रहा है।

बीजेपी में हम लोग पद के लिए काम नहीं करते हैं। बीजेपी का सीएम जो भी होगा वह लोगों के लिए काम करेगा। जब वे अपने काम से थक जाएं तो मेरे पास आएं, उन्हें कोई दूसरा काम बता दिया जाएगा। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसकी सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा लोगों के हित में काम करना और अपनी विचारधारा और घोषणापत्र के आधार पर फैसले लेना है। भगवा पार्टी सोशल मीडिया साइटों को देखकर फैसले नहीं लेती।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

दरअसल, करनाल में कल 11 दिसंबर को ‘भगवान परशुराम महाकुंभ’ आयोजित हुआ था, इसी दौरान CM मनोहर लाल खट्टट ने अपने संबोधन में कहा था, ”आजकल सोशल मीडिया के शौकीन कुछ लोगों को सोने से पहले रोज सीएम बदलने की आदत हो गई है। यह सीएम गया, कल कोई और दूसरा सीएम आएगा। अरे भाई, आए या ना आए, आपको काम चाहिए। बीजेपी का जो भी सीएम या पीएम होगा, वह जनता के हित में काम करेगा, यह हमारी विचारधारा, उपलब्धियों और घोषणा पत्र का हिस्सा है और हम सामूहिक निर्णय लेते हैं। सोशल मीडिया पर जो चल रहा, उससे इस तरह के फैसले नहीं लिए जाते।”

इतना ही नहीं, विपक्ष पर इस तरह की बातें करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे यह भी कहा कि, "जब विपक्ष को उनकी (खट्टर) सरकार की जनहितैषी नीतियों में कोई खामी नजर नहीं आती है, तो वे सरकार को निशाना बनाने के लिए इस तरह के मामले उठाते हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT