Delhi Election कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा
Delhi Election कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा Social Media
भारत

कांग्रेस प्रत्याशी ने AAP कार्यकर्ता को पोलिंग बूथ पर मारा थप्पड़

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग जारी है। कुल 70 सीटों के लिए 672 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान के बीच चांदनी चौक विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी (आप) के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की।

दरअसल, चांदनी चौक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा मजनूं का टीला इलाके में एक पोलिंग बूथ का जायजा लेने पहुंची। वहां कांग्रेस प्रत्याशी लांबा ने आप पार्टी के एक नेता को थप्पड़ मारने की कोशिश की, जो उसे लगा नहीं। लांबा ने पुलिस से आप समर्थक पर एफआईआर दर्ज करने की बात भी कही।

इस दौरान अलका लांबा ने आरोप लगाया कि आप कार्यकर्ता ने उनके बेटे के बारे में टिप्पणी की। इससे नाराज होकर अलका लांबा ने आप कार्यकर्ता को थप्पड़ मारने की कोशिश की, हालांकि उसे लगा नहीं। इसके बाद कांग्रेस और आप कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। पुलिस ने बीच बचाव किया।

इस झड़प के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा है कि वे चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT