गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट होने की संभावना
गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट होने की संभावना Social Media
भारत

गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर के मशहूर होटल में शिफ्ट होने की संभावना

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्‍थान में सियासी संघर्ष का दौर अभी थमा नहीं है, बल्कि कुछ न कुछ नए मोड़ में सामने आ रहा है और अब हर किसी की नजरें विधानसभा सत्र पर टिकी हैं। इसी अब यह खबर सामने आई है कि, होटल फेयरमोंट में ठहरे सभी विधायकों को आज यानी शुक्रवार को सभी कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा।

आज फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक :

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान घटनाक्रम को लेकर सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। बैठक के बाद गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर रिसोर्ट में शिफ्ट किया जाएगा, 13 अगस्त तक विधायकों को वहीं रखने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद 11 बजे होटल फेयरमाउंट से सभी विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

विधायकों को दिए ये निर्देश :

इस दौरान सभी विधायकों को आईडी तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, उन्हें जैसलमेर के मैरिएट या सूर्यगढ़ रिसोर्ट में ठहराया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि, सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद बसों के जरिए विधायक एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। इसके लिए जैसलमेर के पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर से 3 ट्रिप में चार्टर विमान विधायकों को लेकर जैसलमेर जाएगा, जिसमें जयपुर से जैसलमेर के लिए विधायकों को लेकर पहला चार्टर सुबह 11.45 मिनट पर रवाना होगा। वहीं दूसरा 11:45 मिनट तो तीसरा चार्टर जयपुर से विधायकों को लेकर 3.30 मिनट पर जैसलमेर रवाना होगा।

बता दें कि, जैसलमेर में केवल मैरियट होटल ही एक ऐसा होटल है, जहां 100 से अधिक कमरे हैं और इन विधायकों को चार्टर विमानों से ले जाने की तैयारी है। मालूम हो कि, राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए अनुमति दी है। इसी के पहले से गहलोत सरकार अपने कुनबे को बचाने के लिए जुट गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT