उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक फिर भी जारी रहेगी पाबंदी
उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक फिर भी जारी रहेगी पाबंदी  Social Media
भारत

उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक फिर भी जारी रहेगी पाबंदी

Author : Kavita Singh Rathore

उत्तर प्रदेश। भारत में कोरोना की जंग जारी है, हर दिन कोविड-19 के लाखों मामले सामने आ ही रहे हैं। हालांकि, काफी दिनों बाद आज मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। ऐसे में जहां कई राज्य सरकारें अभी भी राज्य में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू को जारी रखना चाहती है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने राज्य को अनलॉक करने का फैसला कर लिया है। बता दें, भले राज्य से लॉकडाउन हटा दिया गया है, लेकिन तब भी पाबंदी जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश हुआ अनलॉक :

दरअसल, देश में अन्य राज्यों की सरकार से उलट योगी सरकार ने राज्य को पूरी तरह खोलने का ऐलान कर दिया है। यानी अब उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन ख़तम कर दिया गया है। हालांकि, सरकार ने कई मामलों में पाबंदी जारी रखने की भी बात कही है। इसका कारण उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज करना भी माना जा सकता है। हालांकि, नए मामले आने बंद नहीं हुए हैं। इसी के चलते योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों से कोरोना कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान किया है, लेकिन रात के समय लागू किया गया नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

शाम सात बजे तक खुलेंगे बाजार :

उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन हटने के बाद से लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर और सहारनपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने की अनुमति देदी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक,

  • सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोलने की अनुमति दी गई है।

  • सिनेमाघर, मॉल और जिम जैसी जगहों पर पाबंदी जारी रहेगी।

  • रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी गई है।

  • रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है।

  • नाईट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा।

  • लॉकडाउन हटने पर सिर्फ ऐसे लोग ही दुकानें खोल सकेंगे जिनको वैक्सीन लग चुकी हो।

  • छूट दिए गए जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह 07 बजे से सायं 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया :

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जानकारी देते हुए बताया कि, 'प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। अत: जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, इसके साथ ही कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। पुलिस-प्रशासन लोगों को जागरूक भी करें। हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT