कोरोना के खिलाफ महाअभियान-आज सभी राज्यों व जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन
कोरोना के खिलाफ महाअभियान-आज सभी राज्यों व जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन Priyanka Sahu -RE
भारत

कोरोना के खिलाफ महाअभियान-आज सभी राज्यों व जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राय रन

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश में महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ जंग लड़ने व इस घातक वायरस को हराने के लिए कोरोना की 2 वैक्सीन को ड्रग रेगुलेटर बोर्ड द्वारा आपतकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद वैक्‍सीन का इंतजार तो खत्‍म हो गया है और अब देश में जल्द ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने के तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।

देश में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राय रन :

जी हां, देश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं और देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण से पहले आज 8 जनवरी को बड़ी रिहर्सल हो रही है। दरअसल, पूरे देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखने के लिए आज शुक्रवार को ये दो राज्‍यों उत्तर प्रदेश और हरियाणा को छोड़कर देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का ड्राय रन किया जा रहा है।

33 राज्‍यों व 737 जिलों में वैक्सीनेशन ड्राय रन :

बता दें कि, देश के 33 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 737 जिलों में एक बड़ा वैक्सीनेशन ड्राय रन आयोजित किया गया है। देश में आज कोरोना टीकाकरण के ड्राई रन का दूसरा चरण है। इससे पहले दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था। इस दौरान भी लगभग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने वैक्सीनेशन के संबंध में जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए अधिकारियों की क्षमता और तत्परता का आंकलन करने के लिए 125 जिलों में 285 सत्र स्थलों पर ड्राई रन का आयोजन किया गया था।

तो वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को एक ऑनलाइन बैठक के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बताया था कि, “पहले के अभ्यास से सीखी गईं बातों को दूसरे ड्राय रन में सुधार करने के लिए उपयोग किया जाएगा। पहले जो कुछ भी कमी थी, उसे ठीक कर लिया गया है, और शुक्रवार के ड्राय रन में उनका परीक्षण किया जाएगा। यह (टीकों की आपूर्ति) कार्य में है, और हम आपको इसके बार में [राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों] को जल्द ही सूचित करेंगे, हम देश में टीकाकरण के अंतिम चरण की ओर बढ़ रहे हैं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT