भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस का असर, यात्रा में नहीं मिलेंगे कंबल
भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस का असर, यात्रा में नहीं मिलेंगे कंबल Social Media
भारत

भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस का असर, यात्रा में नहीं मिलेंगे कंबल

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि अब ट्रेन में रेलवे की तरफ से कंबल नहीं मिलेंगे। वेस्टर्न रेलवे के पीआरओ के मुताबिक, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब रेलवे कंबल नहीं देगा। उनका कहना है कि कंबलों की रोजाना सफाई नहीं हो पाती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह यात्रा के दौरान अपने लिए कंबल घर से लेकर आएं।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पोस्टर व डिजिटल स्क्रीन पर संदेश के जरिए जागरुक किया जा रहा है। सफाई पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, जगह-जगह सैनिटाइजर रखे गए हैं और स्टाफ को मास्क दिए गए हैं। संक्रमित मरीजों के लिए यहां आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। संक्रमण को रोकने के लिए एसी के हर कोच से कुछ दिनों के लिए पर्दे हटा दिए जाएंगे। कोरोना के वायरस से बचाव को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने और भी कई सख्त कदम उठाए हैं।

इस के साथ ही भारतीय रेलवे ने निर्देश दिए हैं कि सभी बोगियों की सफाई लाईसोल जैसे उपयुक्त कीटनाशक से करने का निर्देश जारी किया गया है। रखरखाव के दौरान ईएमयू और डेमो कोचों में कीटनाशक दवा का छिड़काव हो। प्रमुख स्टेशनों के सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से सफाई का निर्देश दिया गया है। यात्रियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चीजों को कीटाणु रहित रखने को कहा गया है। स्टेशनों पर लगे बेंच और कुर्सियों, वॉशबेसिन, बाथरूम डोर, नॉब्स आदि कीटाणुरहित रखने को कहा गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT