CUET UG फेज 2 की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित
CUET UG फेज 2 की परीक्षा 17 राज्यों में स्थगित Social Media
भारत

CUET UG फेज 2 की परीक्षा को लेकर सामने आई बड़ी खबर, 17 राज्यों में परीक्षा स्थगित

Kavita Singh Rathore

CUET UG Exam : देश में हर साल की तरह ही इस साल भी हाल ही में CUET UG फेज 2 की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के पहले दिन की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब अचानक यह खबर सामने आई है कि, 17 राज्यों के सेंटर्स पर CUET UG की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

CUET UG फेज 2 की परीक्षा को लेकर सामने आई बड़ी खबर :

दरअसल, CUET UG फेज 2 की परीक्षा को लेकर यह खबर सामने आई है कि, 17 राज्यों में कुछ सेंटर्स पर CUET UG परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा के स्थगित होने से लाखों स्टूडेंट्स का नुकसान हुआ है,क्योंकि, इस परीक्षा में लाखों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि, इस परीक्षा में स्टूडेंट्स को टेक्निकल इश्यूज से होकर गुजरना पड़ा था। इस मामले में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जानकारी देते हुए कहा है कि, '4 अगस्त के लिए CUET UG को प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से 17 राज्यों के कुछ केंद्रों में स्थगित कर दिया गया।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दी जानकारी :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी बताया है कि, यह परीक्षा प्रशासनिक और तकनीकी कारणों के चलते स्थगित की जा रही है। यह परीक्षा 04 अगस्त 2022 को होने वाली थी। फिलहाल CUET UG – 2022 परीक्षा को 17 परीक्षा केंद्रों पर स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को फिलहाल 12 अगस्त 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, CUET 2022 फेज 2 की परीक्षा में लगभग 14,90,000 उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं के आयोजन के बाद ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इस नोटिफिकेशन में साफ़ तौर पर बताया गया है कि, 'कुछ एग्जाम सेंटर्स पर तकनीकी कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब ये परीक्षा 12 अगस्त 2022 को आयोजित किए जाएंगे।'

भारी बारिश बनी केरल में वजह :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के लिए CUET UG 2022 के लिए निर्धारित समय के भीतर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सकते हैं। इसके अलावा NTA CUET की वेबसाइट पर दी गई आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, 'एग्जाम की तैयारी में परेशानियां होंगी बिजली खराबी की दिक्कत भी आ सकती है। NTA ने सूचित किया है कि छात्रों के लिए, 4, 5 और 6 अगस्त 2022 के लिए केरल राज्य के शहरों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए CUET UG- 2022 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इन उम्मीदवारों के लिए एनटीए द्वारा जल्द ही सीयूईटी परीक्षा 2022 की संशोधित तिथियों की घोषणा की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT