राजस्‍थान के जोधपुर में कर्फ्यू लागू
राजस्‍थान के जोधपुर में कर्फ्यू लागू Social Media
भारत

राजस्‍थान के जोधपुर में कर्फ्यू लागू एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कटेगा चालान

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस का एक बार फिर प्रचंड रूप नजर आने लगा है, साल 2020 में आई यह घातक महामारी ने इस कदर संक्रमण फैलाया कि, अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है और देश के कई राज्‍यों में कोरोना का महाविस्फोट हुआ, जिससे बड़ी तादाद में नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्‍यों की सरकारें एक्‍शन मोड में आकर अपने राज्‍यों में नाइट लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले लेते हुए सख्‍ती कड़ी कर रही। कोरोना और नए Omicron वेरिएंट से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना या जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलना है, इस बात को ध्यान में रखते हुए अब राजस्थान सरकार ने कर्फ्यू लागू किया है।

जोधपुर में कर्फ्यू लागू :

दरअसल, देश के कई राज्‍यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने से बड़ी तादाद में लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के खतरे के बीच राजस्थान में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए जोधपुर में कर्फ्यू लागू किया गया। इस दौरान जो लोग कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए पुलिस ने उनका चालान किया। का रविवार को पहला वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) है और उसका प्रभाव बाजारों में दिखाई दे रहा है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "आज 2-3 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए। लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस सचेत है।"

राजस्थान सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मुताबिक-

  • राजस्‍थान में रविवार को कर्फ्यू के दौरान बाजार बंद रहे। हालांकि, दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ, डेयरी और आपातकालीन सेवाओं को बंद में छूट दी गई है।

  • पुलिस ने आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिए कई जगहों पर बैरिकेड लगाए हैं।

  • अन्य जिलों में भी कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए।

  • सभी बाजार, कार्यस्थल और वाणिज्यिक परिसर बंद हैं।

  • हालांकि, कर्फ्यू में निरंतर उत्पादन और रात की पारी, आईटी और ई-कॉमर्स, दवा की दुकानों, विवाह संबंधी सेवाओं, आपातकालीन सेवाओं, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ कारखानों को छूट दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT