सिक्किम में LAC के पास विजयादशमी पर राजनाथ सिंह का 'शस्त्र पूजा' समारोह
सिक्किम में LAC के पास विजयादशमी पर राजनाथ सिंह का 'शस्त्र पूजा' समारोह Priyanka Sahu -RE
भारत

सिक्किम में LAC के पास विजयादशमी पर राजनाथ सिंह का 'शस्त्र पूजा' समारोह

Author : Priyanka Sahu

सिक्किम: देश में हर साल विजयादशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण दशहरे पर पहले की तरह रौनक नहीं रहने वाली है। तो वहीं, विजयादशमी के दिन 'शस्त्र पूजन' का विधान है, ये प्रथा का सनातन धर्म से ही इस परंपरा का पालन किया जाता है। इसी कड़ी में आज रविवार (25 अक्‍टूबर) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में 'शस्त्र पूजा' की।

सुकना युद्ध स्मारक पर शस्त्र पूजा :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिक्किम के नाथुला क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के सुकना युद्ध स्मारक में मंत्रोच्चारण के बीच 'शस्त्र पूजा' की, उनके साथ आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद और कई सैनिक भी मौजूद रहे। राजनाथ सिंह ने हथियार, उपकरण और बख्तरबंद गाड़ियों की पूजा की है।

शस्त्र पूजा के बाद राजनाथ सिंह का संदेश :

राजनाथ सिंह ने सुकना में 'शस्त्र पूजा' के बाद अपने संदेश में कहा- मुझे भरोसा, हमारे जवान एक भी इंच जमीन नहीं जाने देंगे भारत चाहता है कि चीन और भारत के बीच बॉर्डर पर शांति होनी चाहिए और तनाव खत्म होना चाहिए, लेकिन मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारी सेना किसी को भी देश की एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं करने देगी।

गलवान में चीन के विश्वासघात का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, ''हाल-फिलहाल में भारत चीन के बॉर्डर पर जो हुआ है उसके बारे में निश्चित जानकारी के आधार पर मैं कह सकता हूं कि हमारे देश के जवानों ने जिस प्रकार की भूमिका का निर्वाह किया है आगे जब इतिहास लिखा जाएगा तो उनके शौर्य और बहादुरी की चर्चा स्वर्णाक्षरों में की जाएगी।''

देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं :

रक्षा मंत्री ने अपने शस्त्र पूजा समारोह से पहले पहले ट्वीट कर सभी देशवासियों को विजयदशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि, ''आज के इस शुभ अवसर पर मैं सिक्किम के नाथुला क्षेत्र का दौरा करूंगा और भारतीय सेना के जवानों से मिलूंगा और शास्त्री पूजन समारोह में भी उपस्थित रहूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT