दिल्ली: नरेला इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
दिल्ली: नरेला इलाके में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग Social Media
भारत

दिल्ली: नरेला में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। इन दिनों आग की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। बीते दिन मुंडका इलाके में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई थी। अब दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री (Plastic Factory) में आग लगने की खबर सामने आई है। फैक्ट्री में आग लगने से यहां हड़कंप मच गया।

मिली जनकारी के अनुसार, दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद जैसे ही फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना मिली, मौके पर कई गाड़ियों को रवाना किया। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि, यह आग कैसे लगी है।

दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की सूचना नहीं है। साथ ही घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

दिल्ली के एडीओ ए.के शर्मा ने बताया:

दिल्ली के एडीओ ए.के शर्मा ने आग की घटना पर बात करते हुए बताया कि, फैक्ट्री की गहराई बहुत ज्यादा है और इमारत में हीट ज्यादा होने के कारण हम फैक्ट्री में घुस नहीं पा रहे हैं, इसलिए हम बाहर से पानी डाल रहे हैं। इमारत अभी भी असुरक्षित है, मटेरियल बहुत ज्यादा भरा हुआ है।

उन्होंने बताया कि, "रात में आग पूरी तरह बुझ गई थी, लेकिन अंदर छोटे-छोटे मटेरियल थे उस पर पानी न पड़ने की वजह से आग दोबारा लग गई। अगले 2-3 घंटे में ये आग बुझ जाएगी।"

दमकल अधिकारी ने बताया:

दमकल अधिकारी ने बताया कि, शनिवार रात को नौ बजकर दस मिनट पर नरेला क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो प्लास्टिक के दाने बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी हुई थी। इस वजह से और गाड़ियां बुला ली गई। शनिवार रात को करीब 11 बजे तक दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT