Delhi Election
Delhi Election Social Media
भारत

दिल्ली: मतदान के चलते स्मृति और केजरीवाल के बीच चुनावी टिप्पणी

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। मतदान के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पलटवार जारी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली की जनता से वोट का आग्रह किया, खासकर उन्होंने महिलाओं से वोट डालने की अपील की। जिस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें किसे वोट देना है?

दरअसल, आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, वोट डालने ज़रूर जाइये, सभी महिलाओं से ख़ास अपील - जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सकें किसे वोट देना है?

इसके बाद केजरीवाल ने फिर स्मृति ईरानी को जवाब दिया और ट्वीट किया, स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है।

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग जारी है, इस चुनाव में कुल 672 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके चलते दोपहर 2 बजे तक 28% मतदान हो चुके हैं। इसी बीच नेताओं में वार-पलटवार जारी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT