दिल्ली : केजरीवाल सरकार में नहीं होगा बदलाव , सभी मंत्री लेंगे शपथ
दिल्ली : केजरीवाल सरकार में नहीं होगा बदलाव , सभी मंत्री लेंगे शपथ Social Media
भारत

दिल्ली : केजरीवाल सरकार में नहीं होगा बदलाव, सभी मंत्री लेंगे शपथ

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एक बार फिर दिल्ली की जनता इंतज़ार में थी कि अब क्या नया प्रयोग होगा पर आम आदमी पार्टी की जानकारी के मुताबिक फिलहाल सभी पुराने मंत्री ही नए कार्यकाल के लिए फिर से शपथ लेंगे। मंत्रियों की लिस्ट भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दी गई है। बता दें कि शपथग्रहण समारोह रविवार को रामलीला मैदान में होगा। इस बार फिर से पूर्व मंत्री ही केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल होंगे।

बता दें , अरविंद केजरीवाल का मानना है कि जिस सरकार के और मंत्री के काम पर वे दोबारा जीत के आए हैं, उन्हीं लोगों को दोबारा मंत्री बनाया जाना चाहिए। गौरतलब है कि अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार आतिशी मर्लेना और राघव चड्ढा को मौका दिया जा सकता है लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। इस बात से ये तो तय है कि, दिल्ली सरकार में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत गोपाल राय, इमरान हुसैन, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलौत और राजेंद्र पाल गौतम पिछली सरकार में भी मंत्री थे और सभी अपना चुनाव जीतकर वापस विधानसभा पहुंच गए हैं। बता दें कि सीएम को मिलाकर दिल्ली के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या अधिकतम 7 हो सकती है। इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आतिशी, राघव चट्ढा, दिलीप पांडेय और सौरभ भारद्वाज में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, अब ऐसी किसी भी संभावना को नकार दिया गया है। इसी के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने मंत्री मंडल को हरी झंडी दे दी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT