दिल्ली: कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल LNJP का शाह ने किया औचक निरीक्षण
दिल्ली: कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल LNJP का शाह ने किया औचक निरीक्षण Social Media
दिल्ली

दिल्ली: कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल LNJP का शाह ने किया औचक निरीक्षण

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप की मौजूदा स्थिति ने राज्‍य व केंद्र सरकार की टेंशन को बढ़ा दिया है, इसी के मद्देनजर इस घातक वायरस की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्‍शन में हैं, बैठकों का दौरा भी जारी है। इसी बीच आज शाम अचानक कोविड-19 के सबसे बड़े अस्पताल का दौरा किया।

शाह का LNJP अस्पताल का औचक निरीक्षण :

दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह दिल्ली सरकार के प्रतिनिधियों और अन्य विपक्षी दलों के साथ सर्वदलीय बैठक करने के बाद आज शाम लगभग 4:15 बजे दिल्ली के प्रमुख कोरोना अस्पतालों में से एक लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और COVID-19 स्थिति पर डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की। साथ ही अस्पताल की तैयारियों का भी जायजा लिया।

कोरोना टेस्टिंग लैब-वार्डों का निरीक्षण :

इस दौरान मंत्री अमित शाह ने कोरोना टेस्टिंग लैब और वार्डों का भी निरीक्षण किया। शाह ने अस्पताल की आपातकालीन सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को खास हिदायतें भी दीं। इस दौरान दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और एम्म के डायरेक्टर भी मौजूद रहे। अमित शाह ने अपने ट्वीट पर दिल्ली में LNJP अस्पताल का दौरे की वीडियो भी शेयर की साथ ही उन्‍होंने कहा, ''मैं उन सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद और सलाम करता हूं, जो इन कठिन समय में देश की सेवा कर रहे हैं।''

बताया जा रहा है कि, यहां अस्पताल की जमीनी हकीकत को जानने के लिए अमित शाह ने औचक निरीक्षण किया है, क्‍योंकि उनके इस दौरे की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। जानकारी के लिए हम आपकों ये भी बता दें कि, दिल्‍ली के जिस अस्‍पताल का अमित शाह ने दौरा किया वो अस्‍पताल यानी एलएनजेपी कोरोना का सबसे बड़ा अस्पताल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT