दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी
दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी Social Media
दिल्ली

दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियों का उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी किए जाने का सिलसिला लगातारी जारी है। इस बीच अब भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने उम्‍मीदवारों की दूसरी लिस्‍ट जारी की गई हैै।

दूसरी लिस्‍ट में 18 उम्मीदवारों के नाम :

दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्‍ट में 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर उन्‍हें चुनावी मैदान में उतारा है। यह है उम्‍मीदवारों के नाम- रानी बाग, कोहाट एन्कलेव, शकरपुर, त्रिनगर, कुरेशनगर, पहाड़गंज, रघुवीर नगर, राज नगर, दरियागंज, संगम विहार सी, संगम विहार बी, श्रीनिवासपुरी, मीठापुर, जैतपुर, मयूर विहार फेज-1, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, यमुना विहार के तहत आने वाले 18 वार्डों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इनमें क्रमश: ज्योति अग्रवाल, रवि हंस, किशन बेमाड, मीनू गोयल, शमीना राजा, श्रा मनीष चड्डा, उर्मिला गंगवाल, अरुणा रावत, ललित भामरी,नीरज गुप्ता, सविता देवी, राजपाल सिंह, गुड्डी चौधरी,रचना मिश्रा, प्रेमा देवी,  अनिल गौर,  कविता शर्मा, मोद गुप्ता।

इस बीच भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर सभी उम्मीदवारों को बधाई दी और ट्वीट में लिखा- दिल्ली नगर निगम चुनाव-2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी, दिल्ली प्रदेश की दूसरी सूची के सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। भाजपा परिवार के जो देवतुल्य कार्यकर्ता इस बार सूची में नहीं आ पाए हैं उनका प्रयास कभी विफल नहीं होगा, आपके प्रयासों से ही कमल खिलेगा।

MCD चुनाव की तारीख :

बता दें कि, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में एमसीडी चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके लिए 7 नवंबर से नामांकन की प्रकिया शुरू होगी, जबकि 14 नवंबर नामांकन जमा करने का आखिरी दिन होगा। तो वहीं, 19 नवंबर तक उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन वापस लेने का अंतिम मौका भी दिया गया है। तो वहीं, नामांकन होने के बाद दिल्‍ली MCD के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे, जबकि 7 दिसंबर को नतीजों का ऐलान हो जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT