दिल्ली सरकार धूमधाम से मनाएगी छठ महापर्व
दिल्ली सरकार धूमधाम से मनाएगी छठ महापर्व Social Media
दिल्ली

दिल्ली सरकार धूमधाम से मनाएगी छठ महापर्व, छठ को लेकर किए यह बड़े ऐलान

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। हिंदू धर्म में छठ पूजा का विशेष महत्त्व है,छठ पूजा हर साल कार्तिक माह की षष्ठी यानी छठी तिथि से आरंभ होती है। इस साल छठ महापर्व का त्यौहार 30 और 31 अक्टूबर को है। इससे पहले आज शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस ब्रीफिंग में छठ महापर्व को लेकर यह ऐलान किया है।

दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस ब्रीफिंग में कहा- दिल्ली इस बार बड़े स्तर पर मनाएगी छठ महापर्व। सभी सुविधाओं के साथ दिल्ली में बनेंगे 1100 घाट। 30-31 October को छठ त्योहार धूमधाम से मनाएगी दिल्ली सरकार। हम सब मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा करेंगे। जब से हमारी सरकार बनी है, तब से हम भव्य रूप से इस त्यौहार को मनाने का सिलसिला चला रहे हैं,पहले दिल्ली में छठ पूजा बहुत छोटे स्तर पर बनाई जाती थी।

  • 2014 में 69 स्थानों पर छठ पूजा मनाती थी।

  • 2.5 Crore ख़र्च करती थी सरकार।

  • इस बार 1100 स्थानों पर छठ पूजा मनाई जाएगी।

  • दिल्ली सरकार 25 Crore ख़र्च करेगी।

सुरक्षा पुख्ता करने के लिए दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। हर साल की तरह टेंट साउंड सिस्टम, कुर्सी-टेबल और एलईडी स्क्रीन का इंतजाम किया जाएगा। वैसे तो दिल्ली में 24 घंटे बिजली है, लेकिन अगर कहीं बिजली कट होता है तो पावर बैकअप का इंतजाम किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

2 साल बाद छठ पर्व पर Special तैयारियां :

आगे उन्होने यह भी कहा- 2 साल कोरोना के बाद इस बार हम छठ पर्व पर Special तैयारियां कर रहे हैं। LED Screen, Power Backup,Tent और Sound सुविधाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर CCTV, पीने के पानी का इंतजाम और टॉयलेट, एंबुलेंस और फर्स्ट एड का भी इंतजाम किया गया है, ताकि अगर कोई बीमार हो जाए तो उसको संभाला जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT