दिल्ली:निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बातचीत में CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान
दिल्ली:निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बातचीत में CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान Twitter
दिल्ली

दिल्ली:निजी स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बातचीत में CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में महामारी कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी के बीच अब कई राज्यों की सरकार बंद स्कूलों को दोबारा खोले जाने की प्रक्रिया शुरू करने का मन बना रही है। इसी बीच आज 2 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों और अधिकारियों के साथ बातचीत की है।

जल्द शुरू होगी नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया :

दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की है कि, “हम तुरंत नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। इस बार कोविड की वजह से थोड़ी देर हो गई। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही बाकी स्कूल भी खुल जाएंगे।”

हम निजी स्कूल को अपना साथी मानते हैं :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी भी बच्चे और अभिभावक के साथ अन्याय न करें। निजी स्कूल को स्कूल चलाने की अनुमति है, हम निजी स्कूल को अपना साथी मानते हैं। सभी बच्चों को स्कूल वापस जाना था, लेकिन माता-पिता चिंतित हैं। कई देशों में स्कूल खोलने का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। कोई भी माता-पिता नहीं चाहते कि, उनका बच्चा कोरोना बने। अब जब टीका आ गया है, तो कुछ कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए हैं।

CM केजरीवाल ने ये भी कहा कि, ''कोरोना को देखते हुए कई स्कूलों में कक्षाओं की शुरुआत कर दी गई है और भी कक्षाओं की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। इस बीच नर्सरी एडमिशन शुरू करने की मांग आई है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करेगी।'' गौरतलब है कि, दिल्ली में दिसंबर के अंत में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना की वजह से यह प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT