गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह Social Media
दिल्ली

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में केजरीवाल का संबोधन

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया।

अंग्रेजों के जमाने की चली आ रही है सरकारी व्यवस्था :

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- युवाओं के बीच आकर उनसे बात करना अच्छा लगता है। हमारी शिक्षा व्यवस्थाओं में कोई मूलभूत बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी व्यवस्था अंग्रेजों के जमाने की चली आ रही है, अंग्रेजों ने सारी व्यवस्था हमें तंग करने के लिए बनाई थी। आज भी सारी व्यवस्था जनता को तंग करने के लिए ही बनी हुई है, इसे बदलना पड़ेगा।

हमारे देश में अंग्रेजों की बनाई हुई शिक्षा व्यवस्था आज भी चली आ रही है। युवा डिग्री लेकर नौकरियों के लिए दर-दर की ठोकरें खाता है। हमने दिल्ली में एक Silent Revolution शुरू किया है, जिसमें हम बच्चों को नौकरी ढूंढने वाला नहीं नौकरी देने वाला बना रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों को लाखों का निवेश मिला :

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''हमारे बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के साथ, दिल्ली सरकार के स्कूली बच्चों को 18 लाख, 5.5 लाख रूपए आदि का निवेश मिला है। अब तक, उनके विचारों को कभी पंख नहीं दिए गए। यदि हम अपने युवाओं की वास्तविक क्षमता और ऊर्जा का उपयोग करते हैं, तो भारत बहुत प्रगति करेगा।''

  • सरकारी स्कूल बहुत शानदार बन गए हैं। रिक्शे वाले, आईएएस अफसर और जज के बच्चे एकसाथ एक ही बेंच में बैठकर पढ़ते हैं। यह बहुत बड़ा क्रांतिकारी परिवर्तन है, शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

  • दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को मानसिक तौर पर तैयार किया जा रहा है कि, पढ़ने के बाद आपको नौकरी ढूढ़ने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना है। इसके लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत ग्यारहवीं और बारहवीं के बच्चों को 2-2 हजार रुपए दिया जाता है और उनसे बिजनेस के बारे में सोचने और बिजनेस करने के लिए कहा जाता है।

  • बच्चों ने 2 हजार रुपए में इतने बेहतरीन बिजनेस करना शुरू किया कि आप सभी उसे जानकर दंग रह जाएंगे। उन्होंने बिजनेस आइडिया सोचा, बिजनेस किया और फिर प्राफिट कमाया। हमने एक समिट रखी और उसमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया, जिसमें बच्चों ने उद्योगपतियों को अपने बिजनेस की जानकारी दी और उनसे अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए कहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT