कोरोना वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट के केस आने के बाद कई जगह रूका टीकाकरण अभियान
कोरोना वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट के केस आने के बाद कई जगह रूका टीकाकरण अभियान Social Media
दिल्ली

कोरोना वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट के केस आने के बाद कई जगह रूका टीकाकरण अभियान

Author : Priyanka Sahu

कोरोना वैक्सीनेशन साइड इफेक्ट: देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है, जिसका आज दूसरा दिन है। बीते दिन करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन लगी है और अब कुछ लोगों में इस वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट होने की खबरेें सामने आ रही हैं।

वैक्सीन लगने के बाद 52 लोगों की तबियत खराब :

जी हां, कोरोना की वैक्सीनेशन लगवाने वाले कुछ लोगों पर साइड इफेक्ट देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैक्सीन लगने के बाद साइड इफेक्ट के 52 केस सामने आए हैं। करीब 52 ऐसे लोग है, जिनकी वैक्सीन लगवाने के बाद तबियत खराब होने की पुष्टि हुई और एक की हालत तो गंभीर बताई जा रही है।

टीके की पहली खुराक लेने वाले गार्ड की बढ़ी धड़कन :

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक गार्ड को कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक दी गई थी, इसी के बाद उसे एलर्जी होने लगी, इस दौरान उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के अनुसार, ''सुरक्षा गार्ड को टीका लगाया गया और उसके 15-20 मिनट बाद उसकी धड़कन बढ़ गई तथा उसके शरीर पर चकत्ते हो गए जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।''

उसका तत्काल उपयुक्त उपचार किया गया और उसकी स्थिति सुधरी। अब उसकी स्थिति स्थिर है। एहतियात के तौर पर उसे रातभर के लिए चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उसे सुबह में छुट्टी दिए जाने की संभावना है।
एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के 11 जिलों में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 8,117 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिनमें कुल 4,319 लोगों को टीका लगाया गया। अधिकारियों ने कहा कि, जिन लोगों को टीका लगाया गया, उनमें से कुछ में एईएफआई के मामले आए।

महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान रोका :

तो वहीं, को-विन ऐप में दिक्कत आने की वजह से महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में टीकाकरण अभियान को सोमवार तक के लिए रोक दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि देश में हर जगह इस ऐप ने टीकाकरण अभियान के क्रियान्वयन में समस्याएं पैदा कीं। हमने अगले दो दिनों के लिए टीकाकरण अभियान को निलंबित करने का निर्णय किया है।"

बता दें कि, केंद्र सरकार ने टीकाकरण के लिए पंजीकरण का प्रबंधन करने के लिए को-विन ऐप बनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT