दाती महाराज गिरफ्तार-मंदिर में भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन का उल्लंघन
दाती महाराज गिरफ्तार-मंदिर में भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन का उल्लंघन Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दाती महाराज गिरफ्तार-मंदिर में भीड़ इकट्ठा कर लॉकडाउन का उल्लंघन

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वैश्विक कोरोना वायरस की महामारी के कहर के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू है, सभी से दो गज दूरी यानी सामाजिक दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी बीच दक्षिणी दिल्ली की पुलिस ने असोला स्थित शनिधाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भीड़ इकट्ठा कर सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का उल्लंघन किया, इन आरोपों के चलते दाती महाराज को गिरफ्तार किया गया हैं।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने बताया :

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में शनिभक्‍त दाती महाराज को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि फिर बाद में उन्‍हें जमानत दे दी गई। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने आज बताया कि, असोला स्थित शनिधाम मंदिर में एक धार्मिक समारोह के कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई, जिसके बाद दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस समारोह में सामाजिक दूरी और और लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन किया गया था।

महामारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज :

बताया गया है कि, दाती महाराज के खिलाफ सामाजिक दूरी और और लॉक डाउन के नियमों के उल्लंघन मामले में 23 मई को मैदान गढ़ी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 34, महामारी अधिनियम की धारा 54 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी का कहना है कि, सभी मामलों में फिलहाल दाती महाराज की जमानत मंजूर कर ली गई है, लेकिन आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि, दाती महाराज पर इससे पहले भी मामाले दर्ज हो चुके हैं, क्‍योंकि उनपर पहले अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 25 साल की युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप लगा था, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने जून 2018 में पीड़िता की शिकायत पर दाती महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT