Randeep Guleria: भारत में तीसरी स्टेज की तरफ कोरोना के कदम
Randeep Guleria: भारत में तीसरी स्टेज की तरफ कोरोना के कदम Social Media
दिल्ली

चिंताजनक खबर : भारत में तीसरी स्टेज की तरफ कोरोना के कदम

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का महासंकट कम होने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है, जिससे पूरी दुनिया मुश्किल का सामना कर रही है। हाल ही में आज सोमवार को कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है।

आखिर क्या है यह चिंताजनक खबर ?

दरअसल, चिंता बढ़ाने वाली खबर यह है कि, भारत के कुछ इलाकों में घातक कोरोना वायरस का संक्रमण तीसरे स्टेज की तरफ कदम बढ़ा रहा है और दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) के डायरेक्टर ने भी भारत में कोरोना दूसरे व तीसरे किस स्टेज पर है इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।

दिल्ली एम्स डॉक्टर का कहना :

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का यह कहना है कि, कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है, हालांकि एम्स डायरेक्टर ने आगे यह बात भी कही- पूरे भारत में कोरोना दूसरे और तीसरे स्टेज के बीच में है।

सबको सतर्क रहने की जरूरी :

डॉक्टर रीणदीप गुलेरिया के मुताबिक, कहीं-कहीं पर कोरोना से जुड़े केस एकदम से बढ़ गए और कुछ इलाकों में स्थानीय स्तर पर कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है। शुरुआती कम्युनिटी स्प्रेड कुछ पॉकेट्स में शुरू हो रहा है, ऐसे में सबको ज्यादा सतर्क रहना जरूरी हो गया है।

एम्स के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव :

एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है साथ ही यह बात भी कही, इस वायरस की चपेट में डॉक्टरों के आने के बाद काफी भय का माहौल हो गया है। डॉक्टरों के परिजनों को भी कोरोना हो सकता है, ऐसे में लोगों की भी डॉक्टरों का पूरा सहयोग देना चाहिए।

देखा जाए तो भारत में पहले कोरोना वायरस मरीजों की संख्या काफी कम थी, लेकिन जब दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के हजारों लोगों के शामिल होने के बाद ही हर एक दिन कोई ना कोई व्यक्ति कोरोने की चपेट में आ रहा है और कोरोना धीरे- धीरे पैर पसारता ही जा रहा है।

भारत में अब तक कोरोना के कितने केस :

भारत में अब तक कोरोना के करीब 4200 से भी ज्यादा के सामने आ चुके हैं, तो वहीं 109 लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT