केंद्र ने नहीं दी तो हम फ्री में उपलब्ध कराएंगे कोरोना वैक्सीन: CM केजरीवाल
केंद्र ने नहीं दी तो हम फ्री में उपलब्ध कराएंगे कोरोना वैक्सीन: CM केजरीवाल Social Media
दिल्ली

केंद्र ने नहीं दी तो हम फ्री में उपलब्ध कराएंगे कोरोना वैक्सीन: CM केजरीवाल

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का आरंभ कर इस खतरनाक वायरस को हराने के लिए भारत तैयार है और देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में वैक्सीन पहुंच गई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्‍‍‍‍‍‍‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान आया है।

16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू :

दिल्ली के मुख्‍‍‍‍‍‍‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ''मुझे खुशी है कि 16 तारीख से दिल्ली में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है, इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।''

मुफ्त वैक्सीन को लेकर CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान मुक्त कोरोना वैक्सीन पर भी ये बड़ा ऐलान किया है कि, ''मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।''

इसके अलावा CM अरविंद केजरीवाल ने ट्ववीट कर ये भी बताया कि, ''हमारे डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के मुश्किल वक्त में मरीज़ों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे ही हमारे वॉरिअर डॉ. हितेश गुप्ता जी का हाल ही में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। आज उनके परिवार से मिलकर 1 करोड़ की सहायता राशि दी। भविष्य में भी परिवार का ख़्याल रखेंगे।''

बता दें कि, कल 12 जनवरी को कोरोना वैक्‍सीन 'कोविशील्ड' (Covishield) की पहली खेप 'सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' से पुणे हवाई अड्डे के लिए रवाना होकर पुणे स्थित प्रोडक्शन सेंटर से कड़ी सुरक्षा के बीच डिस्पैच होने के बाद 13 विभिन्न स्थानों पर पहुंचायी गयी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT