दिल्‍ली: CM केजरीवाल ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर किया ये बड़ा दावा
दिल्‍ली: CM केजरीवाल ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर किया ये बड़ा दावा Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

दिल्‍ली: CM केजरीवाल ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर किया ये बड़ा दावा

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देशभर में बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान जारी होने के बाद भी कई राज्‍यों में हाहाकार मचा हुआ है और इसमें राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली भी शामिल है। दिल्‍ली में भी कोरोना का रूप प्रचंड होने के कारण रोजाना नए लोग वायरस से संक्रमित हो रहे है। इस बीच आज बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास, पूसा रोड का दौरा करके वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की।

सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर में वैक्सीनेशन शुरू :

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया- सरकारी और प्राइवेट सेक्‍टर में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। अगर हमें सारी वैक्सीन मिल जाए तो 3 महीने में सबको Vaccinate कर दे। इसके अलावा आज CM केजरीवाल में ऑक्‍सीजन संकट का भी जिक्र करते हुए कहा कि, ''ऑक्‍सीजन की काफी किल्लत है, हमारी कोशिश है कि दिल्ली को जितनी Oxygen चाहिए, उतनी मिले। हमें हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट का काफी सहयोग मिला है।''

बता दें कि, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 की स्थिति को लेकर समय-समय पर जानकारी साझा करते रहते है। इससे पहले जब दिल्ली में वैक्‍सीन पहुंच गई थी, तब भी उन्‍होेंने संदेश साझा करते हुए बताया था कि, ''हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे ज़िलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह (3 मई) से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि, बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं।''

दिल्‍ली में आज के नए मामले :

देश की राधानी दिल्ली में आज कोरोना के 20,960 नए मामले सामने आए है, एवं 311 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और 19,209 लोग इस घातक वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए है। इसके अलावा दिल्‍ली में सक्रिय मामले 91,859 है, जबकि अब तक कुल इस जाललेवा वायरस के कारण 8,063 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT