दिल्ली में डेंगू के अक्टूबर और सितंबर माह के मामले
दिल्ली में डेंगू के अक्टूबर और सितंबर माह के मामले  Syed Dabeer Hussain - RE
दिल्ली

दिल्ली में डेंगू के अक्टूबर और सितंबर माह के मामले

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश के राज्‍यों में अभी तक महामारी कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार जबरदस्‍त आफत मचा रखी थी और अब डेंगू का कहर बरपा हुआ है। इन दिनों में डेंगू ने आतंक मचा रखा है, जिससे लगातार डेंगू के मामलों की पुष्टि हो रही है। अब हाल ही में राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों का नया आंकड़ा सामने आया हैै।

दिल्ली में डेंगू के 139 मामले :

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर और सितंबर माह में डेंगू के मामले 100-200 का आंकड़ा पार कर चुका है। दिल्ली में अब तक अक्टूबर माह में डेंगू के 139 मामले और सितंबर माह में 217 मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के कुल 480 मामले सामने आए हैं और इस दौरान डेंगू के कारण एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।

दिल्‍ली की कोरोना स्थिति :

अगर दिल्‍ली की कोरोना स्थिति की बात करें तो दिल्‍ली में फिलहाल कोरोना का संक्रमण थमा हुआ है और कोरोना संक्रमण के कम मामलों से आमजनता को कुछ राहत मिली है, लेकिन अभी भी कम संख्‍या में नए मामले मिल ही रहे हैं। दिल्‍ली में इन दिनों 25-30 के करीब कोरोना के नए केस मिल रहे हैं। तो वहीं, बीते दिन यानी सोमवार को पिछले 24 घंटों में ही दिल्ली में COVID-19 के 29 नए मामले दर्ज हुए थे और रिकवरी केस 58 और कोरोना से 1 की मौत नहीं हुई है।

  • दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कुल मामले : 14,38,746

  • दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कुल डिस्चार्ज केस : 14,13,759

  • दिल्‍ली में कोरोना वायरस के कुल मृत्यु केस : 25,089

  • दिल्‍ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले : 347

बता दें कि, कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान जारी है और वैक्सीनेशन में भारत बाहुबली बनता जा रहा है, लेकिन फिर भी कोरोना का संक्रमण अभी तक खत्‍म नहीं हुआ है, रोजाना ही नए केस मिल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT