दिल्ली: ओखला इलाके में एक फैक्ट्री में भभकी भीषण आग से लाखों की संपत्ति खाक
दिल्ली: ओखला इलाके में एक फैक्ट्री में भभकी भीषण आग से लाखों की संपत्ति खाक Social Media
दिल्ली

दिल्ली: ओखला इलाके में एक फैक्ट्री में भभकी भीषण आग से लाखों की संपत्ति खाक

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। महामारी कोरोना संकट के बीच भारत के अलग-अलग राज्‍यों से अनहोनी की खबरें लगातार ही सामने आ रही हैं। अब राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला फेज-2 के संजय कॉलोनी की एक फैक्ट्री में भीषण आग भभकी है।

आग से लाखों की संपत्ति खाक :

हालांकि, दिल्ली में आज सुबह-सुबह आग की जाे घटना सामने आई है, वो बीती देर रात 2 बजकर 23 मिनट के आस-पास हुई है। जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी की एक फैक्ट्री में लगी आग इतनी विकराल थी कि, इसके कारण लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, जबकि पास ही में मौजूद 186 झुग्गियां भी आग की चपेट में आकर जलकर तबाह हो गई हैं।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 2:23 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। आग अभी नियंत्रण में है, हम आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।" अग्निशमन विभाग के अनुसार, ''भीषण आग में बस्तियों के अंदर करीब 30-40 लोग फंस गए थे, जिन्हें बचा लिया गया है। हालांकि एक बुजुर्ग व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जिसकी खोज की जा रही है।''

धूं-धूं कर जल उठा पूरा इलाका

बताया जा रहा है कि, आग की घटना जिस समय हुई, उस दौरान रात का समय था, लोग झुग्गियों में सो रहे थे, तभी आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रहीं थीं, पूरा इलाका धूं-धूं कर जल उठा और आग की लपटें फैक्ट्री के गोदाम से झुग्गियों तक पहुंच गई। तो वहीं, सुबह जब लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे, तभी अचानकर शोरगुल मचा और देखा तो काफी भीषण आग वहां लगी हुई थी। इस दौरान रात में ही 2:23 बजे अग्निशमन विभाग को इसकी बारे में सूचित किया गया। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT