दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में 3 मंजिला इमारत में लगी आग
दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में 3 मंजिला इमारत में लगी आग Social Media
दिल्ली

दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में 3 मंजिला इमारत में लगी आग- 4 लोगों की मौत

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में एक 3 मंजिला इमारत में लगी आग

  • इमारत में आग की घटना के कारण 4 लोगों की मौत

  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़‍ियां

दिल्ली, भारत। देशभर में छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं का सिलसिला रुक ही नहीं रहा, लगातार ही अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी बड़े हादसे व अनहोनी की खबर सामने आ रही हैं। अब आज अहले सुबह-सुबह से राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से एक आगजनी की घटना से लोगों में दहशत मच गई। दरअसल, दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई।

आग की घटना में 4 लोगों की मौत :

राजधानी दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके की एक तीन मंजिला इमारत में आग की घटना के कारण 4 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि, पुरानी सीमापुरी इलाके में आग की घटना के बारे में आज सुबह के समय करीब 4 बजे दिल्‍ली पुलिस को सूचना मिली, इसके तुरंत बाद पुलिस व दमकल विभाग की गाड़‍ियां घटनास्‍थल के लिए पहुंची। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, चारों मृतक एक परिवार से थे, अभी शवों को जीटीबी अस्‍पताल की मॉर्च्‍युरी में रखा गया है।

कैसे लगी आग :

दिल्‍ली के पुरानी सीमापुरी इलाके में तीन मंजिला इमारत आग लगने का कारण क्‍या है, कैसे आग भभकी, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है, लेकिन मौके पर मौजूद दिल्‍ली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। तो वहीं, पुलिस के अनुसार, इस इमारत की तीसरी मंजिल पर होरीलाल का परिवार रहता था। शास्‍त्री भवन में चपरासी होरीलाल को मार्च 2022 में रिटायर होना था। उनकी पत्‍नी रीना एमसीडी में स्‍वीपर के रूप में काम कर चुकी हैं। बेटा आशू बेरोजगार था, जबकि बेटी रोहिणी अभी पास के सरकारी स्‍कूल से 12वीं की पढ़ाई कर रही थी और अब इस हादसे में चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT