Flight Amsterdam got not landing Permission From india
Flight Amsterdam got not landing Permission From india Social Media
दिल्ली

कोरोना इफेक्‍ट: एम्सटर्डम से आ रहेे विमान को भारत ने लौटाया वापस

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। चीन से आरंभ हुई महामारी, 'कोरोना वायरस' ने दुनियाभर के देशों के अलावा भारत को भी अपनी चपेट में ले लिया है। इसी के मद्देनजर सरकार द्वारा सुरक्षा के लिहाज से हर संभव कदम उठाए गए, ताकि इस वायरस के फैलने से रोका जा सके। वहीं, भारत ने एहतियातन सभी विदेशी एयरलाइंस की देश में लैंडिंग पर बैन भी कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी केएलएम रॉयल डच एयरलाइंस का विमान (KL0871) एम्सटर्डम से एक विमान आया, जिसेे देश में लैंड करने की इजाजत ही नहीं दी।

विमान ने लिया यू-टर्न :

बताया जा रहा हैै कि, ये विमान एम्सटर्डम से दिल्ली की ओर आ रहा था, देश में विदेशी एयरलाइंस की लैंडिंग पर बैन होने के कारण इस विमान को दिल्ली में लैंड करने की अनु‍मति नहीं दी गई, इसके बाद विमान ने यू-टर्न लिया और एम्सटर्डम वापस लौट गया।

विमान में 90 भारतीय थे सवार :

बताया जा रहा है कि, बीते शुक्रवार को केएलएम रॉयल डच एयरलाइन्स का विमान (KL0871) एम्सटर्डम से दिल्ली आ रहा था और इस विमान में 90 भारतीय सवार थे। वहीं, DGCA के अधिकारियों के मुताबिक, विमान के पास अप्रूव्ड फ्लाइट प्लान नहीं था।

कब लगाया था बैन :

जानलेवा 'कोरोना वायरस' पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि, भारत ने यूरोपीय संघ देशों से आने वाले विमानों की लैंडिंग पर 18 मार्च से ही बैन लगा हुआ है, जो 29 मार्च तक जारी रहेगा। अंतरराष्ट्रीय विमान को भारत में बैन इसलिए किया गया था, क्‍योंकि कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले विदेशों से आने वाले लोगों से जुड़े पाए जा रहे थे, इसे देखते हुए भारत ने ये एहतियातन कदम उठाते हुए इस हफ्ते की शुरूआत में भारत ने ट्रैवल बैन लगा दिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT