कोरोना विपदा: प्राइवेट स्‍कूलों के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना विपदा: प्राइवेट स्‍कूलों के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला Twitter
दिल्ली

कोरोना विपदा: प्राइवेट स्‍कूलों के लिए दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना महामारी की मार झेल रहे पूरे देश में वायरस की ऐसी विपदा का दौर चल रहा है कि, सबकुछ बंद है। साथ ही राज्‍य सरकारें भी अपने-अपने स्‍तर पर कामकाज कर लोगों की मदद कर रही हैं। अब राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्राइवेट स्‍कूल के छात्रों की फीस को लेकर सख्‍त आदेश दिए हैं।

फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं :

उपमुख्‍यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शुक्रवार को पैंडेमिक एक्ट और दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत कुछ प्रावधान जारी करते हुए यह स्‍पष्‍ट किया है कि, "किसी भी निजी स्‍कूल को फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई है। कोई भी स्‍कूल एक साथ तीन महीने की फीस की मांग नहीं करेगा, स्‍कूल वाले सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकते हैं।"

उल्‍लंघन करने पर होगी कार्रवाई :

इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने ये भी साफ कहा है कि, अगर जो स्‍कूल इस आदेश का उल्‍लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी छात्रों को ऑनलाइन क्‍लास की सुविधा देनी होगी, कुछ स्‍कूलों द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद कोई भी स्‍कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेगा।

दिल्‍ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि, सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ स्कूल बढ़ी हुई फीस के साथ अभिभावकों को नोटिस भेज रहे हैं, यही नहीं जिन अभिभावकों ने अभी फीस जमा नहीं की है, उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी ब्लॉक कर दी गई हैं। तो मैं बता दूं कि, स्कूल ट्रस्ट चलाते हैं और उनका काम प्रॉफिट कमाना नहीं बल्कि सेवा करना है। अगर स्कूल फीस बढ़ा रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

मैं साफ-साफ बता देना चाहता हूं कि चाहे सरकारी जमीन पर बने स्कूल हों या फिर निजी जमीन पर किसी भी स्कूल को बगैर सरकार की मंजूरी के फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

छात्रों को ऑनलाइन क्‍लास की सुविधा :

डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया का कहना है कि, सभी छात्रों को ऑनलाइन क्‍लास की सुविधा देनी होगी, कुछ स्‍कूलों द्वारा विद्यालय बंद होने के बाद कोई भी स्‍कूल ट्रांसपोर्टेशन फीस नहीं लेगा।

कोरोना वायरस से अर्थव्‍यवस्‍था और शिक्षा सबसे ज्‍यादा प्रभावित हुए हैं। हमने ऐसा कभी भी दौर नहीं देखा जो पूरी दुनिया में आया है। दिल्ली सरकार बहुत फूंक-फूंककर काम कर रही है, लोगों को रोज़ाना लंच कराया जा रहा है और 90 लाख लोगों को मुफ्त में राशन भी दिया जा रहा है।
मनीष सिसोदिया, दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री

सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास शुरू :

इस दौरान दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री ने बताया कि, दिल्ली सरकार ने एजुकेशन के लिए सरकारी स्कूलों की ऑनलाइन क्लास शुरू की हैं और दिल्ली में प्राइवेट स्कूल संस्थाओं द्वारा चलाए जायेंगे और नॉनप्रॉफिटेबल होंगे, लेकिन बहुत से प्राइवेट स्कूलों से खबर आई है कुछ स्कूल ने फीस नहीं आने की वजह से उसका छात्र का नाम ऑनलाइन क्लास से हटा दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT