नेशनल हेराल्ड केस में राहुल की ED में पेशी
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल की ED में पेशी Social Media
दिल्ली

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल की ED में पेशी- मोदी सरकार पर बरसे कांग्रेसी

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन मामले में आज सोमवार (13 जून) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होने वाले हैं, इससे पहले दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी मुख्यालय के आस-पास के रास्तों पर अवरोधक लगा दिए हैं क्योंकि, कांग्रेस ने देशभर में ED कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया है एवं बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है।

ईडी के सामने 10.30 बजे पेशी :

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने 10.30 बजे के करीब पेशी होने वाली है। इस दौरान राहुल गांधी से 3 चरणों में पूछताछ हो सकती है-

  • पहले चरण में व्यक्तिगत सवाल हो सकते हैं।

  • दूसरे चरण में यंग इंडियन को लेकर सवाल किए जा सकते हैं।

  • तीसरे चरण में एजीएल और यंग इंडियन को लेकर सवाल हो सकते हैं।

कांग्रेस दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन :

इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के ईडी के सामने पेश होने से पहले नेताओं का बयान आ रहे हैं।

हम राहुल गांधी के नेतृत्व में ईडी कार्यालय तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालेंगे, हम संविधान के रक्षक हैं, हम झुकेंगे या डरेंगे नहीं। भारी पुलिस बल तैनात कर यह साबित हो गया है कि मोदी सरकार कांग्रेस से हिल गई है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला
हमने गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से एक मार्च निकालने की कोशिश की थी लेकिन दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। मुझे लगता है कि ये लोग जिस तरह एजेंसी का दुरूपयोग कर रहे हैं वो जगजाहिर है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी और तमाम नेताओं पर 7-8 साल से बंद केस डाले गए।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट
जब-जब बीजेपी और मोदी डरते हैं वो पुलिस को आगे कर देते हैं। ये केस है ही नहीं... कोई FIR है क्या? यह केस तो मोदी सरकार ने 2014 में शुरू किया और उन्हीं की सरकार ने केस को समाप्त कर दिया।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
मार्च करने के लिए हम आए हैं राहुल जी के साथ ही जाएंगे। हम शांति से प्रदर्शन करते हैं, दंगे करना हमारी पार्टी का काम नहीं है ये बीजेपी करती है, हम अपने नेता के साथ जाना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
सत्तारूढ़ सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकालने में क्या गलत है?
राजस्थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के ED में पेश होने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि, ''उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है। उसने यह भी कहा है कि वह एवं उसका नेतृत्व झुकने वाले नहीं है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT