दिल्‍ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन ED हिरासत में
दिल्‍ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन ED हिरासत में Syed Dabeer Hussain - RE
दिल्ली

दिल्‍ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन ED हिरासत में, भाजपा के निशाने पर केजरीवाल सरकार

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर एक के बाद एक नेताओं पर एक्‍शन हो रहा है। अब इसी मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्‍ली की कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा है।

9 जून तक ED की हिरासत में रहेंगे जैन :

बताया जा रहा है कि, दिल्ली की एक अदालत ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे। सत्येंद्र जैन को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय लाया गया है।

आज पूरा देश कह रहा है -"पापी आप, पाप ही पाप" :

तो वहीं, इस मामले पर भाजपा के नेता ने दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है। इस दौरान भाजपा नेता गौरव भाटिया नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर कहा- आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई है। ये गिरफ्तारी धन शोधन के मामले में हुई है और आज पूरा देश कह रहा है -"पापी आप, पाप ही पाप"। कुछ दिन पहले ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किये गए थे, अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार हुए हैं आम आदमी पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल से जनता ये पूछना चाहती है कि जहां जहां भी आपके कदम पड़ते हैं, तो वहां पर भ्रष्टाचार क्यों मिलता है।

हम ये सवाल पूछना चाहते हैं अरविंद केजरीवाल जी क्या आपमें और आपकी पार्टी में कोई नैतिकता बची है,आपको आज ये बताना पड़ेगा कि ये दोगला रवैया क्यों है आपका।
गौरव भाटिया

वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- सतेंद्र जैन ने न्यायालय का दरवाजा क्यों नहीं खटकाया। क्योंकि जो आरोप लग रहे हैं, वो बहुत ही संगीन हैं। 4 कंपनियों के माध्यम से 4.81 करोड़ रुपये को घुमाकर अपने लाभ के लिए प्रयोग किया गया है, ये बात मीडिया के माध्यम से बाहर आई है।अरविंद केजरीवाल जी आप ऐसे भ्रष्ट मंत्रियों के साथ जनता की गाढ़ी कमाई को अपने लाभ के लिए उपयोग कर रहे हैं। इसलिए आप व्यस्त भी हैं। ये वसूली की आम आदमी पार्टी और भ्रष्टाचारियों की सरकार है। आपकी चुप्पी ये बयां कर रही है कि आप ही के इशारे पर ये भ्रष्टाचार हुआ है। जनता ये मांग करती है कि सतेंद्र जैन ही नहीं बल्कि आपको भी इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि सतेंद्र जैन तो मात्र एक कठपुतली हैं, उनकी बागडोर तो आपके हाथ में है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT