Deputy Chief Minister Manish Sisodia infected with dengue
Deputy Chief Minister Manish Sisodia infected with dengue social media
भारत

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना के बाद अब डेंगू से संक्रमित

Author : Kavita Singh Rathore

नई दिल्ली। देश में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है। कई दिग्गज नेता कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। इसी कड़ी में 14 सितंबर को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, अब मनीष सिसोदिया को डेंगू होने की भी खबर सामने आई है। जिसके चलते उनकी तबियत बिगड़ती नजर आ रही है।

मनीष सिसोदिया की बिगड़ी तबियत :

दरअसल, 14 सितंबर को उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह अब डेंगू से भी ग्रसित हो गए हैं। जिसके चलते उनकी हालत बिगड़ रही है और उनकी ब्लड प्लेटलेट्स काउंट गिरती जा रही है। उनकी हालत देखते हुए उन्हें बुधवार को लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें, कल उन्हें बुखार और ऑक्सीज के स्तर गिरने की भी समस्या थी। बता दें, मनीष सिसोदिया के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर उन्होंने स्वयं ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि,

बुखार से ग्रसित होने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
मनीष सिसोदिया, उप मुख्यमंत्री

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया :

बताते चलें, मनीष सिसोदिया को कल यानि बुधवार की शाम करीबन 4 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले तक वह घर में ही क्वारंटीन थे। उन्हें बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने की शिकायत हो रही थी। वहीं इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, 'उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है क्योंकि उनके शरीर का तापमान उच्च बना हुआ था और उनमें ऑक्सीजन का स्तर थोड़ा कम हो गया था।'

दिल्ली में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या :

बताते चलें, दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के नए 3834 मामले सामने आए हैं। जबकि, सिर्फ दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2.60 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि दिल्ली में अब तक 5,123 लोगों की मौत हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT