शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस
शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस Social Media
भारत

शिवसेना के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर ने भेजा नोटिस, दो दिन में मांगा जवाब

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम के बीच गुवाहाटी में कैंप किये हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के विधायकों को तगड़ा झटका लगा है। सियासी संग्राम के बीच डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के 16 बागी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। इस मामले को लेकर विधायकों से दो दिन का समय मांगा है।

बता दें कि, शिवसेना के बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस जारी कर दिया गया है। इस नोटिस के अनुसार, सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने के लिए कहा गया है। वहीं शिवसेना ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल न होने पर भी सभी को नोटिस जारी किया है।

ये है 16 बागी विधायकों के नाम:

शिवसेना की तरफ से कहा गया था कि, उन्होंने कुल 16 बागी विधायकों को निलंबित करने का अनुरोध डिप्टी स्पीकर से किया था। जिन 16 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की गई थी, उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रायमुलकर, रमेश बोरनारे, एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर, लता सोनावणे का नाम शामिल है।

वहीं, शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई। बैठक में चार प्रस्ताव पास हुए हैं। उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि, बागी विधायक सुलगते बम पर बैठे हैं। शिवसेना की कार्यकारिणी में कुल चार प्रस्ताव पास हुए हैं।

दीपक केसरकर ने कही यह बात:

बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, "उनका संगठन कोई नहीं तोड़ रहा है, हम भी उस संगठन के सदस्य हैं, कल भी रहेंगे। जब उद्धव ठाकरे को हक़ीक़त का पता चलेगा तब वो शायद ये निर्णय लें कि, हमने जो किया था वो लोगों को सही नहीं लग रहा तो हम अपना निर्णय बदलते हैं, वो नेता हैं कुछ भी कर सकते हैं।"

संजय राउत के बयान पर बोले बागी विधायक दीपक केसरकर:

संजय राउत के बयान पर बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि, "उन्होंने (संजय राउत) जो बात कही हम इस बारे में जरूर सोचेंगे। हमारा नाम तो शिवसेना ही है, अगर उन्हें लगता है कि उसमें कुछ नहीं जोड़ना तो हम उसको शिवसेना बोलेंगे, हम उनका आदर करेंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT