तमिलनाडु में पहली बार MK स्टालिन बने राज्‍य के CM, पद और गोपनीयता की ली शपथ
तमिलनाडु में पहली बार MK स्टालिन बने राज्‍य के CM, पद और गोपनीयता की ली शपथ Priyanka Sahu -RE
भारत

तमिलनाडु में पहली बार MK स्टालिन बने राज्‍य के CM, पद और गोपनीयता की ली शपथ

Author : Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक (DMK) पार्टी विजय हुई और आज 7 मई को डीएमके प्रमुख एम.के.स्टालिन ने पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

स्टालिन के साथ 33 मंत्रियों ने ली शपथ :

तमिलनाडु राज्‍य में पहली बार 68 वर्षीय एम.के. स्टालिन राज्‍य के CM का पदभार संभालेंगे। डीएमके प्रमुख एम.के (मुथुवेल करुणानिधि) स्टालिन को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने शपथ दिलाई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के साथ-साथ 33 मंत्रियों ने भी पद की शपथ ग्रहण की। स्टालिन ने दुरईमुरुगन जैसे वरिष्ठ नेताओं को अपने मंत्रिमंडल में बरकरार रखा है, साथ ही 15 सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं।

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रहा साधारण :

हालांकि, महामारी कोरोना के कारण राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह साधारण ही रहा और इस दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी ने मास्क लगाया हुआ था। तो वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ पनीरसेल्वम, कांग्रेस के पी चिदंबरम समेत गठबंधन के नेता, एमडीएमके अध्यक्ष वाइको और राज्य के शीर्ष अधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

  • एम.के.स्टालिन गृह के अलावा सार्वजनिक एवं सामान्य प्रशासन सहित अखिल भारतीय सेवाएं, जिला राजस्व अधिकारी, विशेष कार्यक्रम कार्यान्वयन और दिव्यांगों के कल्याण विभाग को भी संभालेंगे।

  • द्रमुक के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी महासचिव दुरईमुरुगन जल संसाधन मंत्री बनाए गए हैं, वह 2006 से 2011 के बीच द्रमुक सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे। दुरईमुरुगन उन 18 पूर्व मंत्रियों में शुमार हैं, जिन्हें इस बार भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

  • चेन्नई के पूर्व मेयर एम सुब्रमण्यन और उत्तर चेन्नई से पार्टी के नेता पी. के. सेकरबाबू उन व्यक्तियों में शामिल होंगे जो पहली बार मंत्री बने। सुब्रमण्यन और सेकरबाबू को क्रमशः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ प्रबंधन विभाग आवंटित किए गए हैं।

  • पूर्व निवेश बैंकर पी त्यागराजन को वित्त और अंबिल महेश पोय्यामोझी को स्कूल शिक्षा विभाग सौंपा गया है।

बता दें कि, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 में द्रमुक (DMK) ने राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत हासिल किया है और अकेले डीएमके ने 234 सदस्यीय विधानसभा में133 सीटें जीती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT