अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन
अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन Social Media
भारत

BSF ने नाकाम की पाकिस्तान की साजिश, अरनिया सेक्टर में दिखा ड्रोन, फायरिंग करने पर लौटा

Sudha Choubey

जम्मू कश्मीर, भारत। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने आज शनिवार को पाकिस्तान की साजिश को नाकाम कर दिया। बता दें, सीमा सुरक्षा बल के जवानों को आज सुबह आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के भारतीय हिस्से में एक पाकिस्तानी ड्रोन दिखाई दिया। ड्रोन को सीमा पार करते देख जवानों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसकी वजह से पाकिस्तानी ड्रोन वापस लौट गया।

जम्मू-कश्मीर BSF के अनुसार, BSF के जवानों ने आरएस पुरा के अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुबह करीब 4:45 बजे एक ड्रोन देखा, 7 से 8 राउंड फायरिंग की गई जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तान की लौट गया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया:

वहीं, बीएसएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एस.पी.एस. संधू ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, आज सुबह बीएसएफ के सतर्क जवानों ने एक चमकती रोशनी देखी और तुरंत अरनिया इलाके में उस पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा, इसके कारण उड़ने वाली पाकिस्तानी वस्तु वापस लौट गयी। उन्होंने बताया कि, इलाके में बीएसएफ और पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्रवक्ता ने कहा, "अरनिया के इलाके में बीएसएफ के जवानों ने सुबह 4:10 बजे एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। सैनिकों ने आवाज की दिशा में गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि, ड्रोन के वापस लौटने के बाद बीएसएफ व स्थानीय पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि, हो सकता है ड्रोन की मदद से भारतीय क्षेत्र में नशे या हथियारों की खेप भेजी गई हो।

बताते चलें कि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) अपनी मुस्तैदी के चलते सीमा पार आतंकवादियों और उनके मंसूबों को नाकाम कर रही हैं। इससे पहले भी बीते दिन सात मई को अरनिया सेक्टर में एक ड्रोन देखा गया था। बीएसएफ के जवानों ने 7 मई को भी पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन पर फायरिंग की थी। इस ड्रोन को भी वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

वहीं, बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक पश्चिमी कमान चंडीगढ़, पी वी राम शास्त्री ने 10 मई को सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT