पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में महसूस हुआ भूकंप
पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में महसूस हुआ भूकंप  Social Media
भारत

पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में महसूस हुआ भूकंप

Author : Kavita Singh Rathore

मेघालय। देश पहले ही कोरोना जैसे महासंकट का सामना कर रहा है। ऐसे हालातों में कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं का भी कहर लगातार जारी है। जैसे, बीते दिनों कई राज्य भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूकंप से परेशान थे। ऐसे ही आज यानि बुधवार को पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में दिन के समय भूकंप के झटके महसूस किए गए।

मेघालय में भूकंप की तीव्रता :

देश के राज्यों में भूकंप के चलते लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा है। इसी बीच आज सुबह भारत के पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके कुछ तेज माने जाएंगे। हालांकि, भूकंप के कारण यहां से किसी तरह के जान-माल को नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर मेघालय आस-पास के क्षेत्र में महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी। इन भूकंप को महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई।

भूकंप का केंद्र :

बताते चलें, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेघालय में आए भूकंप का केंद्र मेघालय से 71 किमी उत्तर की ओर तुरा में स्थित था। इसके अलावा यहां के अन्य कई इलाकों में भी भूकंप महसूस किया गया है। इनमें दार्जिलिंग और कूचबिहार समेत उत्तर बंगाल के कुछ हिस्से शामिल है। जबकि, आज ही असम के सोनितपुर में भूकंप के झटके महसूस होने सामने आई थी।

देश के अन्य राज्यों में भी महसूस हुआ भूकंप :

बताते चलें, यह पहली बार नहीं है जब मेघालय में भूकंप महसूस किया गया हो। यहां पहले भी कई बात भूकंप महसूस किया जा चुका है। वहीं, मेघालय के साथ ही देश के अन्य कई राज्यों से भी पिछले दिनों भूकंप की खबरें सामने आती रही है। हालांकि, अभी तक जिन जगहों से भी भूकंप की खबरें सामने आई हैं उनमें से किसी भी जगह से किसी तरह के जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की स्थिति में क्या करें क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

गौरतलब है कि, भारत सहित दुनियाभर के देशों से कोरोना के मामले सामने आ ही रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से भारत में मामलों में कमी दर्ज की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT