Eight ight tabliagi released in kanpur
Eight ight tabliagi released in kanpur Social Media
भारत

कानपुर: सुफ्फा मस्जिद से पकड़े गए आठ विदेशी जमाती हुए रिहा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की तब्लीगी जमात में देश के अलग-अलग शहरों से शामिल हुए थे। भारत में फेल रहे कोरोना संक्रमण के बीच जमात में शामिल हुए कई जमाती भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इनमे से शहर से सवा सौ जमाती पकड़े गए थे। इनमें से आठ विदेशी जमाती सुफ्फा मस्जिद से पकड़े गए थे, लेकिन अब इन आठों विदेशी जमातियों को रिहा कर दिया गया है। बताते चलें, इन सभी पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगा था। फिलहाल इन सभी आठ विदेशी जमातियों को जमानत मिलने पर छोड़ दिया गया है।

आठ तबलीगी जमाती रिहा :

दरअसल, देश कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण को फैलाने के आरोप में पकड़े गए सभी जमाती जेल से छूट गए हैं, परंतु इन्हे फिलहाल शहर से कहीं भी बाहर जाने की अनुमति नहीं है यानि की इनके शहर छोड़ने पर रोक लगाई गई है। बताते चलें, यह सभी जमाती फिलहाल पुलिस व खुफिया विभाग की टीमों की निगरानी में जमानत कराने वालों के घर पर ही ठहरे हुए हैं। यह आठों विदेशी जमाती 1 अप्रैल को बाबूपुरवा स्थित सुफ्फा मस्जिद से भी पकड़े गए थे। इनमें से चार अफगानी, तीन ईरानी और एक यूनाइटेड किंगडम के हैं।

इन एक्ट के तहत हुए थे गिरफ्तार :

बताते चलें, लॉकडाउन के दौरान भी जमात में शामिल होने के कारण पुलिस द्वारा इन सभी जमातियों के खिलाफ महामारी एक्ट, लॉकडाउन उल्लंघन, विदेशी अधिनियम के साथ ही कई अन्य गंभीर धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में सुनवाई के दौरान इन सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। बता दें, इनके खिलाफ मामला दर्ज होते ही इन सभी के गृह मंत्रालय के आदेश पर इन सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिए थे।

ब्लैक लिस्ट किए गए हैं ये जमाती :

इन सवा सौ जमातियों में से जिन आठ विदेशी जमातियों को गिरफ्तार किया गया था, उसमें अफगान के महमूद शाह हुसैनी, शब्बीर अब्दुल रहीम, जरीन जायजान मोहम्मद, बारात रहमदुल्लाह, ईरान के इब्राहिम फौलादी, अब्दुल रहीम मजदनी, यूनुस रेगी और ब्रिटेन के दाऊद अयूब इस्माइल शामिल हैं। गृह मंत्रालय द्वारा इन सभी को ब्लैक लिस्ट कर दिया हैं यानि कि, एक बार इनके वापस अपने देश जाने के बाद इन्हे भारत आने की अनुमति नहीं मिलेगी। फिलहाल जमानत के बाद आगे इनके साथ क्या होगा इस बारे में पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT