उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ Social Media
भारत

उत्तराखंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, फायरिंग एक घायल

Sudha Choubey

हरिद्वार, भारत। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बदमाशों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) से पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खबर है कि, यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक बदमाश को और पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ हरिद्वार के रुड़की के लक्सर-मंगलौर बाईपास पर लक्सर पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात हुई है। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई, वहीं पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए रूड़की के सिविल अस्पताल लाया गया है। वहीं, घायल हुए बदमाश का नाम सत्तार पुत्र शकील निवासी मेरठ का बताया गया है। वही, एसएसपी हरिद्वार ने सिविल अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

हरिद्वार के SSP योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया:

हरिद्वार के SSP योगेन्द्र सिंह रावत ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि, "कुछ बदमाशों की सूचना मिली थी, जिसमें हमारी चेकिंग टीम कुआं खेड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।"

उन्होंने बताया कि, "पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया है, उससे पूछताछ जारी है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT