हरिद्वार में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग
हरिद्वार में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग Social Media
भारत

हरिद्वार में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, मची भगदड़

Priyanka Sahu

उत्तराखंड, भारत। उत्तराखंड के हरिद्वार में आज रविवार को सिडकुल क्षेत्र से आगजनी की खबर सामने आई है कि, यहां एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में भीषण आग ने अफरा-तफरी मचा दी है।

आग लगने के बाद कंपनी में भगदड़ का माहौल :

बताया जा रहा है कि, आज सुबह के समय हरिद्वार में सिडकुल के सेक्टर 6-A के प्लॉट नंबर-94 स्थित शक्ति इंडस्ट्रीज में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी को आग ने निशाना बनाया, यह हादसा सुबह करीब 9 बजे के आस-पास हुआ है। इस दौरान कंपनी में कई कर्मचारी मौजूद थे। इसी बीच यहां अचानक आग लग गई, धुआं निकलने लगा व देखते ही देखते आग विकराल हो गई। कंपनी में भगदड़ का माहौल बन गया, सभी अपनी-अपनी जान बचाकर बाहर की ओर भागे और तुरंत ही आग लगने की जानकारी कंपनी कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी।

अग्निशमन की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू :

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल और मायापुर अग्निशमन दल की चार गाड़ियों ने घटनास्‍थल पर आग पर काबू पाने का अभियान शुरूकर आग को बुझाया। इस दौरान आग की घटना के बारे में सिडकुल अग्निशमन अधिकारी रामचंद्र मिश्रा ने बताया कि, ''नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। कर्मचारियों को कोई हानि नहीं पहुंची है। आग लगने की सूचना पर सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने मौका मुआयना किया।''

तो वहीं, हरिद्वार के CFO नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया, ''आज सुबह एलईडी बल्ब बनाने वाली एक कंपनी में आग लगने की सूचना मिली। 4 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया है। किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।''

कैसे लगी कंपनी में आग :

सिडकुल क्षेत्र में एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में भीषण आग कैसे लगी, फिलहाल इस बारे में यह जानकारी सामने आ रही है कि, कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT