गवर्नर धनखड़ की सरकारी एजेंसियों से अपील-सेवा बहाली में तेजी लाएं
गवर्नर धनखड़ की सरकारी एजेंसियों से अपील-सेवा बहाली में तेजी लाएं Social Media
भारत

गवर्नर धनखड़ की सरकारी एजेंसियों से अपील-सेवा बहाली में तेजी लाएं

राज एक्सप्रेस

राज एक्‍सप्रेस। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को राज्य की सरकारी एजेंसियों से भीषण चक्रवाती तूफान 'अम्फान' से प्रभावित आवश्यक सेवाओं की बहाली में तेजी लाने की अपील की।

जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया साझा :

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि, सेना के जवान सड़कों पर पेड़ों के गिरने से पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति में आई बाधाओं को दूर करने के लिए काम में जुटे हुए हैं। जगदीप धनखड़ द्वारा अपने ट्विटर से ट्वीट भी साझा किया गया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा- ''हमारी सेना ने कम समय में अनुकरणीय ढंग से काम किया और आवश्यक सेवाएं बहाल की। पीड़ित लोगों को बड़ी राहत।"

धनखड़ ने लोगों से की ये अपील :

इतना ही नहीं आगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस दौरान लोगों से शांति बनाये रखने तथा सरकारी एजेंसियों से सेवाओं को बहाल करने के लिए और तेजी से काम करने की अपील की। इससे पहले राज्य सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए सेना से मदद की गुहार लगायी थी। इसके कुछ ही घंटों बाद सेना के जवानों ने शनिवार शाम को मोर्चा संभाल लिया था।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT