गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज
गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज  Social Media
भारत

गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज, PM समेत इन नेताओं ने की वोट डालने की अपील

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। गुजरात में आज 1 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। इस दौरान गुजरात की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज मतदान हो रहे है, ऐसे में वोटिंग से ठीक पहले PM मोदी समेत तमाम नेताओं ने मतदान करने वाले सभी लोगों से अपील की है।

PM मोदी ने की मतदान की अपील :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

तो वहीं, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी मतदान करने की अपील करते हुए कहा- मैं गुजरात के 4.9 करोड़ मतदाताओं से आज और 5 दिसंबर को दूसरे चरण के चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील करता हूं। गुजरात में 4 लाख से अधिक पीडब्ल्यूडी मतदाता और 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक मतदाता हैं। 182 से अधिक मतदान केंद्रों का संचालन पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह 1,274 बूथों पर सभी महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी। मैं सभी युवा मतदाता से मतदान करने की अपील करता हूं।

पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है जिस पर हर भारतीय को गर्व है, लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया है। मैं प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि, इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है,गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहां के सभी मतदाताओं से मेरी अपील- आपके पास सुनहरा मौक़ा आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
गुजरात के सभी लोगो से अपील- अपना वोट गुजरात के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा, हर नौजवान को नौकरी व हर नागरिक को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दें। आपके वोट के दम पर ही आपका अपना परिवार और पूरा गुजरात तरक़्क़ी और समृद्धि की ओर बढ़ेगा, जो पार्टी मुफ़्त शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी को रेवड़ी कहती है और 27 साल से अपने दोस्तों पर जनता के हज़ारो करोड़ लुटाती आई है, उन्हे इस बार सत्ता से हटाने के लिए वोट दें।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
गुजरात की 7 करोड़ जनता परिवर्तन के लिए एकजुट है,मतदान में भागीदारी लोकतंत्र की आत्मा होती है। इस बार गुजरात में पहली बार वोट डाल रहे युवा साथियों का बहुत-बहुत स्वागत।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

तो वहीं, जामनगर उत्तर सीट से चुनाव लड़ रहीं भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की करते हुए कहा कि, "आज का दिन बहुत अहम है. भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है। मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए।"

अभी तक इन नेताओं ने डाला अपना वोट-

  • गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने राजकोट में अपना वोट डाला। इससे पहले लोगों से अपील की कि, ''आप अवश्य मतदान करें और मुझे पूरा भरोसा है कि गुजरात में 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।''

  • गुजरात में बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

  • गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला।

  • गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी ने अमरेली में अपना वोट डाला और कहा, बीते 27 साल में BJP ने भय और स्वार्थ की दीवार के बीच राज्य को गुलाम बनाने की साजिश की है। सरकारी विफलताओं के कारण गुजरात में मंदी,महंगाई, बेरोजगारी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।

  • गुजरात में कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर में वोट डाला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT