हरियाणा में नहीं इस्तेमाल होगा 'गोरखधंधा' शब्द, खट्टर सरकार ने किया बैन
हरियाणा में नहीं इस्तेमाल होगा 'गोरखधंधा' शब्द, खट्टर सरकार ने किया बैन Social Media
भारत

हरियाणा में नहीं इस्तेमाल होगा 'गोरखधंधा' शब्द, खट्टर सरकार ने किया बैन

Author : Kavita Singh Rathore

हरियाणा, भारत। आपने कई बार कुछ गलत कामों के लिए गोरख धंधा' शब्द का इस्तेमाल किया होगा क्योंकि, आमतौर पर यह शब्द कुछ गलत कार्यो या कहें अनैतिक प्रथाओं के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं और लगभग हर राज्य में इस्तेमाल होते हैं, लेकिन अब से यह शब्द हरियाणा में इस्तेमाल नहीं होगा क्योंकि, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 'गोरखधंधा' शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

हरियाणा ने लगाया 'गोरखधंधा' शब्द पर प्रतिबंध :

दरअसल, आमतौर पर गलत शब्दों के लिए यदि कोई शब्द का इस्तेमाल करना होता है तो वो 'गोरख धंधा' शब्द ही होता है, लेकिन अब अन्य राज्यों में तो यह शब्द इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन हरियाणा में इस शब्द को कोई इस्‍तेमाल नहीं कर सकेगा। क्योंकि, हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने इस शब्द को हरियाणा में बैन कर दिया है। इस मामले में हरियाणा की खट्टर सरकार ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। जिसमे उन्होंने इस शब्द को बैन करने का कारण बताया है। बता दें, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह फैसला गोरखनाथ समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद लिया।

क्यों किया ये शब्द बैन :

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला बुधवार को गोरखनाथ समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद लिया साथ ही उन्होंने यह फैसला प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से 'गोरखधंधा' शब्द के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आग्रह पर लिया है। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह करते हुए कहा था कि, 'इस शब्द के नकारात्मक अर्थ निकालने से संत गोरखनाथ के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।' इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलना करते हुए कहा कि,

'गुरु गोरखनाथ एक संत थे और किसी भी राजभाषा, भाषण या किसी भी संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग उनके अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है, इसलिए किसी भी संदर्भ में इस शब्द का उपयोग राज्य में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार की ओर से जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी।'
मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT