तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से जलजमाव
तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से जलजमाव  Social Media
भारत

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश से जलजमाव, रेड अलर्ट जारी व स्कूल-कॉलेज बंद

Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। पूर्वोत्तर मानसून के सक्रिय होने के कारण दक्षिण भारत में कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं बारिश से कई जिले इस कदर भीगे हुए हैं की तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को कई जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा तक कर दी है।

तमिलनाडु के चार में रेड अलर्ट जारी :

दरअसल, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है, जलजमाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को तमिलनाडु के चार जिलों तिरुवल्लूर, रानीपेट और कांचीपुरम के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, साथ ही आने वाले दिनों में चेन्नई और कई अन्य जिलों में बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है, जबकि कल शनिवार (12 नवंबर) तक दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के लिए भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने बताया, “11 से 13 नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर तथा 11 और 12 नवंबर को तटीय क्षेत्रों आंध्र प्रदेश और यनम तथा रायलसीमा में भारी से भारी बारिश की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र जो श्रीलंका के तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना हुआ है, संबंधित चक्रवाती स्तर के साथ मध्य क्षोभमंडल (mid tropospheric) स्तर तक फैला हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान इसके और अधिक तेज होने की संभावना है।''

सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3 दिन में राजधानी चेन्नई में 200-300 ML बारिश की संभावनाएं है एवं कुछ इलाकों में यह बढ़कर 400 ML तक पहुंच सकती है।

सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को किया बंद :

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश के खतरे को देखते हुए राज्‍य की सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया है। तो वहीं, TNDTE GTE एग्जाम को कैंसिल कर दिया है। अब यह एग्जाम 19 और 20 नवंबर को होने के आसार हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT