केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  Social Media
भारत

गृह मंत्री शाह आज CAA पर कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोलकाता दौरे पर हैं। यह गृह मंत्री शाह राजारहाट में एनएसजी के एक परिसर के उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद सीएए के खिलाफ फैले भ्रम दूर करने के लिए महानगर के शहीद मीनार इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे।

नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पहली बार कोलकाता के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार शाह की रैली के बीच कांग्रेस और वाममोर्चा ने सीएए के खिलाफ शाह के दौरे पर विरोध जताने का फैसला किया है।

सीएए के समर्थन में महानगर के शहीद मीनार इलाके में एक रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे। दूसरी ओर कांग्रेस और माकपा ने शाह के खिलाफ रैली और प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

इससे पहले शनिवार को शाह ने ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। गृहमंत्री बनने के बाद शाह पहली बार जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे।

शनिवार को ओडिशा के पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में शाह

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT