ICMR Senior Scientist Corona Positive
ICMR Senior Scientist Corona Positive Social Media
भारत

ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक पाए गए कोरोना पॉजिटिव

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। भारत में जिस तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है उस आधार पर देखा जाये तो, बड़े से बड़े संसथान से कोरोना के मरीजों का मिलना बहुत आम बात हो गई है। हाल ही में मारुती सुजुकी के से एक कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिला था। वहीं, अब भारतीय आयु्र्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक के कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर सामने आई है।

ICMR के वरिष्ठ वैज्ञानिक कोरोना पॉजिटिव :

दरअसल, भारतीय आयु्र्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक के कोरोना से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है। खबरों के अनुसार, वह 2 सप्ताह पहले मुंबई से दिल्ली आए थे और यही उनके कोरोना से ग्रसित होने का मुख्य कारण माना जा रहा है। ये खबर सामने आते ही ICMR के ऑफिस की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज कर सील कर दिया गया है। यह मुख्य तौर पर मुंबई के वैज्ञानिक है और साइंटिस्ट, राष्ट्रीय प्रजनन स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (NIRRH) मुंबई में काम करते हैं। दिल्ली आने के बाद रविवार की सुबह उनमें corona के संक्रमण की पुष्टि हुई।

वैज्ञानिक हुए थे मीटिंग में शामिल :

खबरों के अनुसार, ICMR की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज करने के लिए वहां फ्यूमिगेशन नामक धुएं से दो दिनों तक सफाई होगी। वैज्ञानिक ने बताया कि वह पिछले हफ्ते एक मीटिंग में शामिल हुए थे, जिसमें ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित हुए थे।

कर्मचारियों से की वर्क फ्रॉम होम की अपील :

वहीं, अब ICMR के प्रशासन की तरफ से अपील करते हुए अपने कर्मचारियों को एक संदेश भेजा गया है जिसके अनुसार, कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। क्योंकि, अभी कुछ दिनों के लिए ICMR का मुख्यालय बंद रहेगा और वहां संक्रमण मुक्त करने का काम जारी रहेगा। ICMR प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों को भेजे गए संदेश में कहा गया, 'अब केवल कोविड-19 की मुख्य टीम आ सकती है वह भी बेहद जरूरी होने पर। अन्य को केवल घर से काम करना चाहिए।'

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT