आईआईएमए ने की कमला चौधरी संचार हब की स्थापना
आईआईएमए ने की कमला चौधरी संचार हब की स्थापना Social Media
भारत

आईआईएमए ने की कमला चौधरी संचार हब की स्थापना

News Agency

अहमदाबाद। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रसिद्ध भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएमए) ने कमला चौधरी संचार हब के सृजन की घोषणा की है जिसका नामकरण संस्थान के पहले संकाय सदस्य आईआईएमए के विकास और सफलता में उत्कृष्ट योगदानकर्ता प्रोफेसर कमला चौधरी के नाम पर किया गया है।

आईआईएमए की ओर से यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रोफेसर कमला चौधरी, एक मान्यता प्राप्त शिक्षाविद्, आईआईएमए की पहली संकाय सदस्य थीं। वे आईआईएमए सोसाइटी की सदस्य थीं और 1962 में आईआईएमए बोर्ड में नियुक्त होने वाली पहली मनोनीत फैकल्टी थीं। वह एक शानदार प्राध्यापिका थीं और 3टीपी सीनियर मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम की अन्वेषणकर्ता एवं लेखिका थीं, जिस पाठ्यक्रम ने आईआईएमए को कार्यकारी शिक्षा में अग्रणी स्थान दिया।

कमला चौधरी संचार हब प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान में आईआईएमए के नेतृत्व को मजबूत करने के साथ-साथ संचार और विपणन जुड़ाव के पोर्टफोलियो के माध्यम से आईआईएमए ब्रांड को बढ़ावा देने में केंद्रीय भूमिका निभाएगा। यह हब एक एकीकृत इकाई के रूप में कार्य करेगा जो संस्थान और इसके सभी आंतरिक और बाहरी हितधारकों की जरूरतों को पूरा करेगा। इसकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक वैश्विक स्तर पर आईआईएमए ब्रांड को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाना है। इसके अधिदेश में निरंतर बदलती डिजिटल दुनिया में प्रभाव लाते हुए संचार, जुड़ाव करने में संस्थान की सहायता करने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और नवीन विचारों को जोड़ना शामिल है।

आईआईएमए के पूर्व छात्र रूपा और विवेक कुडवा से मिले दान के कारण यह हब आकार ले रहा है। यह घोषणा करते हुए आईआईएमए के निदेशक प्रोफेसर एर्रोल डिसूजा ने कहा,“ मुझे कमला चौधरी संचार हब का उद्घाटन घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो एक महत्वाकांक्षी प्रयास है, जिसे प्रोफेसर कमला चौधरी, एक अग्रणी प्रबंधन शिक्षाविद् और संस्थान निर्माता के सम्मान में नामित किया गया है। इस हब का अस्तित्व रूपा और विवेक कुडवा के समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाता, जिन्होंने इस असाधारण और दूरदर्शी विचार को तैयार करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम किया, जो विश्व स्तर पर आईआईएमए ब्रांड को बढावा देने के एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को सक्षम बनाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT