संकल काल में भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान MIG-29 दुर्घटनाग्रस्त
संकल काल में भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान MIG-29 दुर्घटनाग्रस्त Priyanka Sahu -RE
भारत

संकट काल में भारतीय एयरफोर्स का लड़ाकू विमान MIG-29 दुर्घटनाग्रस्त

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना वयरस की संकट की इस घड़ी में घटनाएं भी काल का रूप धारण कर रही हैं। एक के बाद एक हादसे की घटना सामने आ रही हैं। अब पंजाब के होशियारपुर में नवांशहर के पास भारतीय एयरफोर्स का एक लड़ाकू एयरक्राफ्ट केे दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है।

तकनीकी खराबी से एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त :

बताया जा रहा है कि, आज शुक्रवार को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर एयरक्राफ्ट मिग-29 वायु सेना के बेस से ट्रेनिंग के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही तकनीकी खराबी होने से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि इस हादसे में पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।

पाकिस्तान बॉर्डर के पास मिग-29 क्रैश :

मिग-29 क्रैश एयरक्राफ्ट नवांशहर इलाके में क्रैश हुआ और यह इलाका पाकिस्तान बॉर्डर से लगा हुआ है। अधिकारियों द्वारा ये बताया गया कि, इस इलाके में सेना की ऐक्टिविटी चलती रहती है। वायु सेना के विमानों को उड़ाने की ट्रेनिंग भी होती है। इसी के चलते आज सुबह मिग-29 ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था।

खबरों के अनुसार, ये बात सामने आई है कि, विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हो गया था, इसलिए उसने तत्काल खुद को नियंत्रित और सुरक्षित किया, पायलट ने समय से सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन इस हादसे में विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। गनीमत की बात तो ये है कि, विमान बड़ा हादसा होते-होते टल गया है, क्‍योंकि विमान जिस जगह पर गिरा वह खाली इलाका था। विमान के गिरने के बाद वह धूं-धूं कर जलता रहा और देखते ही देखते जलकर पूरी तरह खाक हो गया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT