हारेगा कोरोना: भारतीय सेना ने करी 
"नमस्ते ऑपरेशन" की शुरुआत
हारेगा कोरोना: भारतीय सेना ने करी "नमस्ते ऑपरेशन" की शुरुआत Social Media
भारत

हारेगा कोरोना: भारतीय सेना ने करी "नमस्ते ऑपरेशन" की शुरुआत

Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, भारत की सेना या कहे भारतीय सेना भारत के लिए एक अभिन्न अंग होती है और लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार भी रहती है, ऐसे में इस समय देश एक बीमारी 'कोरोना वायरस' के खतरों के कारण मुसीबत के दौर से गुजर रहा है। इसी के चलते इस वायरस को हराने एवं आम लोगों की मदद के लिए भारतीय सेना आगे आई है, अब भारतीय सेना लोगों की कुछ इस तरह से मदद करेगी।

नमस्ते ऑपरेशन शुरु :

Covid-19 की जंग से लड़ने हेतु भारतीय सेना द्वारा एक ऑपरेशन की शुरुआत की गई है, जिसका नाम है 'ऑपरेशन नमस्ते'। ऑपरेशन के जरिए भारतीय सेना कोरोना को हराएगी।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी :

इतना ही भारतीय सेना ने जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आज शुक्रवार को एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिसके जरिए महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों की मदद की जाएगी। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति को किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए होगी, तो वह भी मुहैया कराई जाएगी।

आर्मी चीफ का कहना :

इस बारे में भारतीय सेना के चीफ एम एम नरवणे ने ऐलान किया है। साथ ही यह बात भी कही है-

सेना ने पूर्व में सभी अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक पूरा किया जाएगा
इंडियन आर्मी चीफ - मनोज मुकुंद नरवाने

सेना ने बनाया हेल्पलाइन सेंटर :

सेना ने साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉथर्न कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर भी बनाया है, इसके तहत आम लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना जंग से लड़ने की जानकारी दी जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT