भारत का चीन को दो टूक जवाब-गलवान में जो हुआ वो उसकी सोची-समझी साजिश
भारत का चीन को दो टूक जवाब-गलवान में जो हुआ वो उसकी सोची-समझी साजिश Priyanka Sahu -RE
भारत

भारत का चीन को दो टूक जवाब-गलवान में जो हुआ वो उसकी सोची-समझी साजिश

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान जवानों की शहादत को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इसी बीच भारत की तरफ से आज बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए दो टूक जवाब दिया है।

भारतीय विदेश मंत्री का कहना :

LAC पर हिंसक झड़प मामले पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से फोन पर बातचीत की और साफ ये कहा कि, गलवान में जो कुछ भी हुआ, वो चीन की प्लानिंग थी। चीन ने जमीनी हालात को बदलने की साजिश की, उसकी मंशा तथ्यों को बदलने की है।

गलवान में जो कुछ भी हुआ, उसे चीन ने काफी सोची-समझी और पूर्वनियोजित रणनीति के तहत अंजाम दिया है, इसलिए भविष्य की घटनाओं की जिम्मेदारी उसी पर होगी। इस घटना का द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर

क्‍या बोले चीन के विदेश मंत्री ?

इस बातचीत के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस बात पर जोर दिया है कि, मतभेदों से उबरने के लिए दोनों पक्षों को मौजूदा तंत्रों के जरिए बातचीत और समन्वय का रास्ता और दुरुस्त करना चाहिए। 15 जून की शाम को दोनों मोर्चे के बीच सैन्य-स्तर की बैठक में जो सर्वसम्मति बनी थी, उसको भारतीय सैनिकों ने तोड़ दिया। गलवान घाटी में स्थिति सामान्य होने पर भारतीय सैनिकों ने LAC को पार किया और हमारे सैनिकों को उकसाया।

भारतीय सेना ने सीमा मुद्दे पर दोनों देशों के बीच समझौते का उल्लंघन किया। भारत से इस घटना की जांच करने की मांग है, जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उसको सजा दी जाए, जिससे आगे ऐसी कोई घटना न हो।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी

बता दें कि, बीते सोमवार 15 जून की रात के वक्‍त लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन और भारत की सेना में संघर्ष हुआ, इस हिंसा के वक्‍त भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चीन के भी करीब 40 जवान हताहत हुए हैं, लेकिन चीन ने अब आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT