जम्‍मू कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में LeT/TRF के 2 आतंकवादी मारे गए
जम्‍मू कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में LeT/TRF के 2 आतंकवादी मारे गए Social Media
जम्मू और कश्मीर

जम्‍मू कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में LeT/TRF के 2 आतंकवादी मारे गए

Priyanka Sahu

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर के इलाकों में आतंकी गतिविधियां रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, यहां लगातार ही आतंकवादी कुछ न कुछ प्‍लांनिग की फिराक में रहते हैं, जिससे घाटी का माहौल सही नहीं रहता और मुठभेड़ की खबरें आती रहती हैं। अब मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले (Srinagar) के रैनावारी (Rainawari) इलाके में आतंकवादियोंऔर सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में LeT/TRF के 2 स्थानीय आतंकवादी मारे गए :

श्रीनगर जिले के रैनावारी इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, क्‍योंकि इस दौरान LeT/TRF के 2 आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''श्रीनगर मुठभेड़ में LeT/TRF के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। दोनों नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे।''

आतंकवादी के खिलाफ पहले से ही 2 FIR दर्ज :

पुलिस के अनुसार रईस अहमद भट पहले पत्रकार था, जो एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल (ValleyNews Service) चलाता था, जबकि दूसरा आतंकवादी हिलाल अहमद राह दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा का था।

बताया जा रहा है कि, पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर यहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, उस इलाके में सुरक्षा बल पहुंचे और इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान जब आतंकवादियों ने खुद को घिरा देखा और बचाव के लिए गोलीबारी करने लगे तो सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की एवं दोनों के बीच मुठभेड़ हुई।

बता दें कि, इससे पहले सोमवार को जम्‍मू कश्‍मीर के बडगाम से लश्‍कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था और उसकी पहचान दक्षिण कश्‍मीर के शोपियां जिले के निवासी वसीम अहमद गनई और इकबाल अशरफ शेख के रूप में हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT